राजभवन में corona की घुसपैठ, मंत्रिमंडल विस्तार पर असर के आसार

राज्यपाल जा सकते हैं सेल्फ-क्वारंटाइन में। क्योंकि 6 में से 4 मरीज उनके करीबी हैं

Publish: May 28, 2020, 07:20 AM IST

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित गवर्नर हाउस में 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। राजभवन में अचानक आधा दर्जन नए संक्रमित मरीजों के मिलने से सियासी गलियारों में हड़कंप है। नए कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने से शिवराज सरकार को मंत्रिमंडल विस्तार को रोकने का बैठे-बिठाए बहाना मिल गया है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि अबतक कोरोना को वजह बताकर मंत्रिमंडल गठित करने से हिचक रही बीजेपी सरकार फिलहाल गवर्नर हाउस को कंटेंमेंट क्षेत्र घोषित कर शपथ ग्रहण को टाल सकती है। 

Click  शिवराज कैबिनेट में 5 मंत्री, कई नेता मायूस

दरअसल, राजभवन का एक कर्मी तीन दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। बुधवार सुबह आई 700 जांच रिपोर्ट में भोपाल के 20 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन 20 में 6 राजभवन में काम करने वाले लोग हैं। तीन दिन पहले जिस कर्मी में कोरोना संक्रमण पाया गया था आज उसके माता-पिता भी कोरोना संक्रमित निकले वहीं उनके संपर्क में आए 4 अन्य कर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें तीन महिला व तीन पुरुष कर्मी शामिल हैं। फिलहाल सारे मरीजों को राजधानी स्थित चिरायु अस्पताल में शिफ्ट करवाया गया है, इससे पहले वे गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती थे। उनके संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है ताकि उन्हें क्वारेंटाइन किया जा सके।

बताया जा रहा है कि चार कोरोना संक्रमित राज्यपाल लालजी टंडन के करीबी स्टाफ हैं जिस वजह से राज्यपाल भी सेल्फ-क्वारंटाइन में जा सकते हैं। इस स्थिति में राज्यपाल शपथ नहीं दिला पाएंगे वहीं तकनीकी तौर पर राजभवन को भी कंटेंमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया जाएगा। अब सवाल उठता है कि राजभवन कंटेंमेंट क्षेत्र घोषित किए जाने के बाद शपथ कहां लिया जाएगा और शपथ दिलाने वाला कौन होगा? इसलिए सियासी गलियारों में चर्चा है कि बीजेपी मंत्रिमंडल विस्तार को एक बार फिर से टाल सकती है। बता दें कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पार्टी के अंदर पूर्व से ही ताना-तानी चल रही है। इसी खींचतान के कारण मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रिमंडल का गठन ही खुद शपथ लेने के 29 दिन बाद किया था।