Corona hot spot इंदौर में बढ़ा खतरा, अब तक 109 मौत

आंकडों से पता चल रहा कितना तेजी से फैल रहा है coronavirus , बुधवार रात को 78, गुरुवार सुबह 59 केस और गुरुवार रात को 76 नए केस सामने आए

Publish: May 23, 2020, 01:31 AM IST

Photo courtesy : hindustan times
Photo courtesy : hindustan times

कोरोना पर रोकथाम के लिए पूरे देश भर में लॉक डाउन 4.0 अभी जारी है। लॉक डाउन का चौथा फेज 31 मई तक जारी रहेगा। ऐसे में प्रदेश के उद्योग, व्यवसाय और शिक्षा का एपिसेंटर माने जाले वाला इंदौर अब कोरोना महामारी का भी एपिसेंटर बन गया है। लॉक डाउन के चौथे फेज में पहुंचने के बावजूद इंदौर में कोरोना से संक्रमितों की संख्या पर अब तक कोई लगाम नहीं लग पाई है। कैलेंडर पर तारीखों के बढ़ने के साथ साथ ही संक्रमितों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है।

लगातार बढ़ रही है संक्रमितों की संख्या

गुरुवार को संक्रमितों की संख्या में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है। गुरुवार रात को कोरोना के कुल 76 नए केस सामने आए। संक्रमितों की ये संख्या केवल बीती रात की है। गुरुवार सुबह भी कोरोना के कुल 59 केस सामने आए थे। बुधवार रात भी कोरोना के कुल 78 नए मामले सामने आए थे।

सौ के पार पहुंचा मरने वालों का आंकड़ा

इंदौर में अब तक कोरोना से सौ से भी ज़्यादा लोगों की जान चुकी है। इंदौर में अब तक कोरोना महामारी की चपेट में आने से, कुल 109 लोगों की मौत हो चुकी है। तो वहीं सिर्फ इंदौर में में अभी तक 2850 मरीज़ कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।

प्रदेश में अब तक 6 हज़ार लोग संक्रमित

मध्य प्रदेश में अब कोरोना महामारी से अब तक लगभग 6 हज़ार लोग संक्रमित हो चुके हैं। तो वहीं को कोरोना से मरने वालों की संख्या 270 हो चुकी है। तो वहीं राज्य की राजधानी भोपाल में अब तक कुल 1203 मरीज़ संक्रमित हैं , जबकि कोरोना से अब तक 41 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अब तक 705 मरीज़ ठीक भी हो चुके हैं।