MP police: 56 दिन बाद एक्शन, वकील को मुस्लिम समझकर पीटा

MP पुलिस ने मारनेवाले की बजाय समझौता करानेवाले पर की कार्रवाई

Publish: May 21, 2020, 07:51 AM IST

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में पूर्व पत्रकार व वकील दीपक बुंदेला के साथ पुलिस द्वारा किए गए मारपीट के मामले में बैतूल ASI  बी.एस पटेल को सपेंड किया गया है। पटेल ने पीड़ित से कहा था कि 'आपकी दाढ़ी देख पुलिसवालों ने आपको मुसलमान समझा जिस वजह से आपके साथ मारपीट हुई। उन्हें पता होता कि आप हिन्दू हैं तो आपको वे नहीं मारते।‘

23 मार्च को डाइबिटीज से पीड़ित दीपक बुंदेला के साथ उस वक़्त मारपीट हुई थी जब वे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल जा रहे थे। बैतूल पुलिस द्वारा एफआइआर दर्ज नहीं किए जाने के बाद दीपक ने मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग, मध्यप्रदेश कोर्ट के चीफ जस्टिस, बार काउंसिल के अध्यक्ष, डीजीपी, मुख्यमंत्री, बैतूल एसपी समेत अन्य जगहों पर पत्र लिखकर मामले पर कार्रवाई करने की मांग की थी।

इस मामले ने तूल तब पकड़ा जब बैतूल ASI का ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल हुई। तकरीबन चौदह मिनट के ऑडियो में पटेल ने कहा, 'आपकी दाढ़ी को देखकर पुलिस वालों को लगा कि आप मुसलमान हैं इसलिए उन्होंने आपको मारा। आप चाहें तो वे आपके पास आकर आपसे माफी मांगने को तैयार हैं बशर्ते आप अपना केस वापस ले लीजिए।'

मामले पर बैतूल की एडिशनल एसपी श्रद्धा जोशी ने हम समवेत को बताया कि ऑडियो वायरल होने के बाद ASI पटेल को तत्काल सस्‍पेंड कर दिया गया है और इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों की पहचान न हो पाने के कारण उनपर अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

पीड़ित दीपक ने हम समवेत से कहा, 'बैतूल पुलिस के रवैए से साफ है कि वो आरोपियों को संरक्षण दे रही है। मैने 27 मार्च को RTI लगाकर पुलिस से मारपीट का वीडियो भी मांगा था जिसका जवाब नहीं दिया गया है। चूंकि मुझे थाने में लगे कैमरे के नीचे मारा गया है इसलिए सारे आरोपियों की वीडियो रिकॉर्डिंग भी पुलिस के पास है परंतु वे इसे छिपा रहे हैं। मेरे सामने अगर उन्हें लाया जाए तो मैं आसानी से उन्हें पहचान भी लूंगा। उन्होंने इसे संविधान और कानून को बचाने की लड़ाई बताते हुए कहा कि यह मेरा संवैधानिक हक़ है कि मुझे न्याय मिले।