MP weather live : लापरवाही से लाखों क्विंटल गेहूं भीगा

समर्थन मूल्‍य पर खरीदी के बाद भी परिवहन नहीं। मौसम विभाग की चेतावनियों के बाद भी सरकार अनाज के भंडारण में विफल रही है।

Publish: Jun 05, 2020, 12:17 AM IST

मध्यप्रदेश में निसर्ग तूफान का खासा असर देखने को मिल रहा है। तूफान के कारण जमकर हो रही प्रदेश के विभिन्न जिलों में बारिश से लाखों क्विंटल अनाज बर्बाद होने की सूचना है। इससे पहले प्री मानसून बारिश में भी कई जिलों से उपार्जन केंद्रों के बाहर रखे अनाज भीगने की खबरें आई थी। मौसम विभाग की चेतावनियों के बाद भी सरकार अनाज के भंडारण में विफल रही है। मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर बार-बार आग्रह के बाद भी गेहूं और प्याज नहीं खरीदने का आरोप लगाया है।

मध्यप्रदेश में बारिश से दर्जनों जिलों के उपार्जन केंद्रों पर गेंहू भीगा है। सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में इंदौर, धार, झाबुआ, बड़वानी व ग्वालियर-चंबल संभाग के इलाके शामिल हैं। बताया जा रहा है कि धार के नागदा मंडी परिसर स्थित उपार्जन केंद्र पर 60 हजार क्विंटल गेहूं पड़ा था जिसे बारिश के दौरान त्रिपाल से ढंका गया फिर भी भारी मात्रा में गेहूं बर्बाद हो गए। मामले पर कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें हजारों क्विंटल भीगा हुआ गेहूं देखा जा सकता है।

 

जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से पूछा है कि किसानों से वे किस बात का बदला ले रहे हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'शिवराज जी बार-बार आग्रह के बाद भी आपने किसान का गेहूं ओर प्याज़ नही ख़रीदा जो अब खेतों में बारिश के कारण ख़राब हो गया। आख़िर आप किसानों से किस बात का बदला ले रहे हो।' हालांकि प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दावा किया है कि प्रदेश में खरीदे गए लगभग 1 मैट्रिक टन गेहूं में 96 फीसदी को गोदामों तक पहुंचा दिया गया है।