फिर बोले शिवराज - MP cabinet विस्‍तार जल्‍द

मुख्‍यमंत्री चौहान आज या कल दिल्‍ली जाएंगे और केंद्रीय नेतृत्‍व से मंत्रिमंडल विस्‍तार सहित अन्‍य मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

Publish: May 28, 2020, 02:32 AM IST

मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर  कहा है कि वे जल्‍द मंत्रिमंडल विस्‍तार करेंगे। बुधवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्‍यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात करने आए मुख्‍यमंत्री चौहान ने मीडिया से कहा कि उनकी कैबिनेट का विस्‍तार शीघ्र होने जा रहा है।भाजपा कार्यालय में हुई बैठक के बाद संकेत मिले हैं कि मुख्‍यमंत्री चौहान आज या कल दिल्‍ली जाएंगे और केंद्रीय नेतृत्‍व से मंत्रिमंडल विस्‍तार सहित अन्‍य मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

गौरतलब है कि मध्‍यप्रदेश में कांग्रेस के विधायकों को तोड़ सरकार बनाने वाली भाजपा में दूसरा मंत्रिमंडल विस्‍तार भी संकटों से घिरा हुआ है। मंत्रिमंडल विस्‍तार के लिए मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्‍यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री सुहास भगत में मंगलवार को दो बार लंबी चर्चाएं हो चुकी हैं। सिंधिया खेमे के नेताओं को मंत्री बनाने पर भाजपा के वरिष्‍ठ नेताओ का क्‍या होगा, इस सवाल पर बात उलझी है। अब दिल्‍ली हाईकमान तय करेगा कि एमपी में कौन मंत्री बनेगा और कौन नहीं।

शिवराज सिंह चौहान ने 23 मार्च को रात में मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली थी लेकिन मंत्रिमंडल विस्‍तार 29 दिन बाद किया। इस देरी का कारण मंत्री पद के दावेदारों की खींचतान बताया गया था। 21 अप्रैल को हुए इस मंत्रिमंडल के गठन के बाद 37 दिनों बाद भी विस्‍तार का पेंच सुलझ नहीं रहा है। इसके पीछे का कारण कांग्रेस छोड़ कर आए सिंधिया खेमे के विधायकों को मंत्री बनाने का दबाव और इससे भाजपा के वरिष्‍ठ नेताओं की अनदेखी होना है।

Click  विंध्य में बवाल ला सकता है कैबिनेट विस्तार

सिंधिया खेमे के नेताओं को मंत्री बनाने पर भाजपा के कई वरिष्‍ठ नेताओं का मंत्री पद जाना तय है। ऐसे में मध्‍य प्रदेश भाजपा संगठन इन नेताओं को एडजस्‍ट करने का फार्मूला खोज रहा है। मंत्रियों के नामों और नाराज नेताओं को मनाने के इस फार्मले पर विचार के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री सुहास भगत के बीच मंगलवार को दो दौर की चर्चा हुई। पहले मंत्रालय में और फिर देर शाम भाजपा कार्यालय में। सूत्रों के अनुसार सुहास भगत ने संघ की राय से अवगत करवा दिया है। मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल में क्षेत्रीय के साथ वरिष्‍ठता के समीकरण भी साधना चाहते हैं। भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष वीडी शर्मा का जोर नए चेहरों को मौका देने पर है। इस बैठक में तय किया गया है कि सिं‍धिया खेमे से यदि 10 भी मंत्री बनाए गए तो वंचित रह गए भाजपा के वरिष्‍ठ नेताओं को कैसे मनाया जाएगा यह निर्णय केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा के बाद होगा। जल्‍द ही दिल्‍ली में नेताओं से चर्चा कर मंत्रिमंडल का आकार और रूप तय होगा।