MP Board 12 th exam : परिवार में संक्रमण है तो नहीं दे पाएंगे परीक्षा

9 जून से शुरू होने वाली बारहवीं की परीक्षा ऐसे छात्र नहीं दे पाएंगे जिनके परिवार में किसी को कोरोना संक्रमण है अथवा कोई क्वारंटाइन है।

Publish: Jun 06, 2020, 02:15 AM IST

मध्‍य प्रदेश में 9 जून से बारहवीं की परीक्षाओं का आयोजन किया जाना है। कोई विद्यार्थी कोरोना से संक्रमित है या उसके परिवार के किसी शख्स को कोरोना संक्ररमण है या क्वारंटाइन किया गया है तो वह परीक्षा नहीं दे पाएगा। यह निर्देश मध्‍य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा दिया गया है।

कंटेनमेंट ज़ोन के छात्र परीक्षा दे पाएंगे

9 जून से शुरू होने वाली बारहवीं की परीक्षाओं को लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल ने ऐसे छात्रों को परीक्षा न देने को कहा है जिनका कोई पारिवारिक व्यक्ति कोरोना से संक्रमित अथवा क्वारंटाइन है। कंटेंमेंट ज़ोन वाले छात्र परीक्षाओं में सम्मिलित हो पाएंगे।

प्रदेश में 24 कंटेनमेंट क्षेत्रों के परीक्षा केंद्र बदले गए

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षाओं के दौरान छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए कंटेनमेंट क्षेत्रों के परीक्षा केंद्रों को बदलने का निर्णय लिया है। प्रदेश भर में तकरीबन साढ़े तीन हज़ार से ज़्यादा केंद्रों पर परीक्षाएं आयोजित होनी थी। इसमें से कुल 24 परीक्षा केंद्रों को बदला गया है। सभी केंद्रों को कंटेनमेंट ज़ोन के अन्तर्गत आने के कारण बदला गया है। राजधानी भोपाल में भी एक परीक्षा केंद्र बदला गया है। भोपाल के जहांगीराबाद स्थित शासकीय कन्या महाविद्यालय परीक्षा केंद्र को को टीटी नगर स्थित न्यू सुभाष स्कूल में परिवर्तित कर दिया है। इसके सभी विद्यार्थियों को ऑन लाइन प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए गए हैं।

एक घंटा पहले पहुंचेंगे परीक्षार्थी

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले ही अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए कहा है जिससे कोरोना से बचाव की सारी ज़रूरी प्रक्रिया पूरी की जा सके। केंद्र पर सबसे पहले छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी,  उसके बाद हाथ सेनिटाइज कर छात्र परीक्षा कक्ष में प्रवेश कर पाएंगे। छात्रों के बीच शारीरिक दूरी को बनाए रखने के लिए एक बेंच पर एक छात्र के ही बैठने की व्यवस्था होगी।