अरविंद केजरीवाल बनेंगे प्रधानमंत्री, पंजाब में अप्रत्याशित बढ़त से गदगद AAP नेता का बड़ा बयान

राघव चड्डा ने आम आदमी पार्टी को कांग्रेस का नेचुरल रिप्लेसमेंट बताया है, जरनैल सिंह ने कहा है कि एक मौका केजरीवाल नु' अब पूरे देश का नारा बन गया है, लोग परंपरागत पार्टियों से परेशान हैं

Updated: Mar 10, 2022, 07:06 AM IST

चंडीगढ़। पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की मतगणना जारी है। इन चुनावों में सबसे चौंकाने वाले रुझान पंजाब से आ रहे हैं। शुरुआती ट्रेंड्स के मुताबिक पंजाब में आम आदमी पार्टी दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। इस अप्रत्याशित जीत से उत्साहित आप नेताओं ने अब अरविंद केजरीवाल को देश का अगला प्रधानमंत्री करार दिया है।

पंजाब में आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी राघव चड्डा ने कहा है कि, 'आम आदमी पार्टी कांग्रेस की नेचुरल रिप्लेसमेंट है। हम बीजेपी के खिलाफ देशभर में एक विकल्प के तौर पर उभरे हैं। पंजाब ही नहीं देशभर के लोग केजरीवाल मॉडल ऑफ डेवलपमेंट से प्रभावित हैं। लोगों ने केजरीवाल की ईमानदारी को वोट किया है। अरविंद केजरीवाल एक दिन देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।'

यह भी पढ़ें: Election Results 2022: यूपी में बीजेपी 250 से अधिक सीटों पर आगे, पंजाब में AAP जीत की ओर, गोवा उत्तराखंड और मणिपुर में भी बीजेपी बढ़त पर

आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रभारी जरनैल सिंह ने कहा कि, 'एक मौका केजरीवाल नु' अब पंजाब का नहीं बल्कि पूरे देश का नारा बन गया है क्योंकि लोग परंपरागत पार्टियों से परेशान हैं। जैसे दिल्ली में वादे पूरे किए केजरीवाल जी ने, वैसे ही अब भगवंत मान पंजाब में पूरे करेंगे। ये जीत हमारे लिए बड़ी जिम्मेदारी भी है। हम हमेशा एक पूर्ण राज्य की बात करते थे जो आज हमें मिल रहा है, जिससे हम अपनी गवर्नेंस दिखा पाएंगे।'

रुझानों में आप को बहुमत मिलने को लेकर भगवंत मान ने कहा कि सीएम बनते ही कैबिनेट में पहला फ़ैसला लिया जाएगा कि सरकारी दफ़्तर में अब मुख्यमंत्री की नहीं भगत सिंह और बाबा साहेब अंबेडकर की फोटो लगेगी। 10 मार्च को एक नए पंजाब की शुरुआत होने जा रही है। हमने पिछली बार गलती की थी यह मानते हैं, लेकिन हमने गलतियों से सीखा। मैं यह नहीं कह सकता कि हमारी 80,85, 90 सीटें आ रही हैं, लेकिन मुझे लगता है झाड़ू इस बार 70 साल पुरानी गंदगी साफ करेगी।