यूपी चुनाव: आज नहीं जारी होगा बीजेपी का घोषणापत्र, लता मंगेशकर के निधन के चलते कार्यक्रम रद्द

लखनऊ में आज बीजेपी का चुनावी घोषणापत्र जारी होना था, दस फरवरी को यूपी में पहले चरण के लिए मतदान होना है

Updated: Feb 06, 2022, 07:24 AM IST

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी आज अपना चुनावी घोषणापत्र जारी नहीं करेगी। बीजेपी ने आज होने वाले अपने कार्यक्रम को रद्द कर दिया है। स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन के चलते बीजेपी ने यह फैसला किया है। 

रविवार को लखनऊ में बीजेपी अपना चुनावी घोषणापत्र जारी करने वाली थी। इस कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह के साथ साथ सीएम योगी आदित्यनाथ सहित प्रदेश बीजेपी के तमाम बड़े पदाधिकारी मौजूद रहने वाले थे। लेकिन अब इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है।

उत्तर प्रदेश में कुल सात चरणों में मतदान होने हैं। पहले चरण का मतदान दस फरवरी को होना है। जिसके पहले बीजेपी आज अपना घोषणापत्र जारी करने वाली थी। हालांकि ऐसी संभावना जताई जा रही है कि बीजेपी सोमवार को अब अपना घोषणापत्र जारी कर सकती है। 

लता मंगेशकर का आज 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया। लता मंगेशकर पिछले लगभग एक महीने से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थीं। आज सुबह सुबह उनके निधन की खबर ने सबको चौंका दिया। तमाम क्षेत्रों की नामचीन हस्तियां लता मंगेशकर को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। उनके निधन के बाद दो दिन का राष्ट्रीय शोक भी घोषित किया गया है।