भारत बना दुनिया के लिए केस स्टडी, तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था 8 साल में हुई बर्बाद: राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए लिखा है कि देश बिजली संकट, रोज़गार संकट, कृषि संकट और महंगाई के संकटों से गुजर रहा है..ऐसे हालात में पहुँचाने के लिए मोदी सरकार पर केस स्टडी होनी चाहिए कि इतनी तेज़ी से कैसे किया जा सकता है अर्थव्यवस्था को बर्बाद

Updated: May 02, 2022, 04:49 PM IST

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा शासन पर जमकर निशाना साधा है। देश में गहराते बिजली संकट के बीच राहुल गांधी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि केंद्र की मोदी सरकार में भारत एक बढ़ती अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने की केस स्टडी बन चुका है। उन्होंने महंगाई, बेरोज़गारी, ऊर्जा संकट और कृषि संकट को देश के लिए खतरनाक समस्या बताया है।

राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि, 'बिजली संकट, नौकरियों का संकट, कृषि संकट, मुद्रास्फीति संकट.... पीएम मोदी का 8 साल का कुशासन इस बात का एक केस स्टडी है कि दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक को कैसे बर्बाद किया जाए।'

कांग्रेस नेता ने इससे पहले भी केंद्र सरकार को चेताया था कि उन्हें नफ़रत का बुल्डोजर रोक कर देश में पावर प्लांट स्थापित करने पर ज़ोर देना चाहिए। उन्होंने ट्वीट कर पीएम मोदी से पूछा था कि इस गहराते बिजली संकट के लिए वह किसे दोषी ठहराएंगे। साथ ही कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री के पुराने भाषणों के कई क्लिप्स शेयर किए थे जिसमे पीएम मोदी देश में 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के वादे करते नजर आते हैं।

यह भी पढ़ें: अब जन सुराज के रास्ते पर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर, बिहार से शुरुआत करने का ऐलान

राहुल गांधी ने कहा, 'मैंने 20 अप्रैल को ही मोदी सरकार से कहा था कि उन्हें देश में नफरत का बुलडोजर छोड़कर पॉवर प्लांट शुरू करना चाहिए। आज देश में कोयले और बिजली की कमी की वजह से तबाही का माहौल पैदा हो गया है। मैं दोबारा ये बात कह रहा हूं कि बिजली और कोयले की किल्लत की वजह से छोटे उद्योग नष्ट हो जाएंगे। इससे और ज्यादा बेरोजगारी बढ़ेगी। रेल और मेट्रो को रोकने से भारी वित्तीय नुकसान होगा।'

दरअसल, देश का तकरीबन हर हिस्सा बिजली संकट से जूझ रहा है। बिजली संयंत्रों में कोयला जरूरत के बनिस्पत आधी मात्रा में भी उपलब्ध नहीं है। महंगाई भी अपने चरम पर है। अभी एक दिन पहले ही कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों के दाम में सौ रुपयों की बढ़ोतरी हुई है। वहीं बेरोजगारी दुनिया के सबसे युवा देश के युवाओं को हताश कर रही है। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) के द्वारा जारी आंकड़ों की माने तो अप्रैल महीने में भारत में बेरोजगारी दर 7.83% हो चुकी है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर ऐसे समय में निशाना साधा है जब प्रधानमंत्री 2022 के अपने पहले विदेश दौरे निकले हुए हैं। वे आज ही यूरोप के तीन दिवसीय दौरे पर बर्लिन पहुंचे हैं, इसके बाद वे डेनमार्क और फ्रांस की यात्रा करनेवाले हैं। लगभग 65 घंटे की यात्रा के दौरान वो 25 कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।