कांग्रेस मुझे निष्कासित करे, होली पर दहन कर दो, टिकट बेचने के आरोपों पर बोले हरीश रावत

हरीश पर लगाया था टिकट बेचने का आरोप, आरोपों से आहत हरीश रावत ने कहा है कि कांग्रेस मुझे पार्टी से निष्कासित कर दे

Updated: Mar 15, 2022, 07:08 AM IST

उत्तराखंड। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में अप्रत्याशित हार के बाद कांग्रेस में उथल पुथल मैच हुआ है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत ने पूर्व सीएम हरीश रावत पर टिकट बेचने के आरोप लगाए हैं। इन आरोपों से आहत हरीश रावत की प्रतिक्रिया सामने आई है।कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत द्वारा टिकट बेचने के आरोप पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि भगवान करे कांग्रेस मुझे निष्कासित कर दे। 

हरीश रावत ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा कि, 'पद और पार्टी टिकट बेचने का आरोप अत्यधिक गंभीर है और यदि वह आरोप एक ऐसे व्यक्ति पर लगाया जा रहा हो, जो मुख्यमंत्री रहा है, जो पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष रहा है, जो पार्टी का महासचिव रहा है और कांग्रेस कार्यसमिति का सदस्य है और आरोप लगाने वाला व्यक्ति भी गंभीर पद पर विद्यमान व्यक्ति हो और उस व्यक्ति द्वारा लगाये गये आरोप को एक अत्यधिक महत्वपूर्ण पद पर विद्यमान व्यक्ति व उसके सपोटर्स द्वारा प्रचारित-प्रसारित करवाया जा रहा हो, तो यह आरोप और भी गंभीर हो जाता है।'

रावत आगे लिखते हैं कि, 'यह आरोप मुझ पर लगाया गया है। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूँ कि कांग्रेस पार्टी मेरे पर लगे इस आरोप के आलोक में मुझे पार्टी से निष्कासित करे। होली बुराईयों के समन का एक उचित उत्सव है, होलिका दहन और हरीश रावत रूपी बुराई का भी इस होलिका में कांग्रेस को दहन कर देना चाहिए‌।'

दरअसल, हाल ही में उत्तराखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत ने पूर्व सीएम हरीश पर गंभीर आरोप लगाए थे। चुनावों में हुई हार को लेकर उन्होंने कहा कि रावत ने चुनाव में बड़े पैमाने पर टिकट बेचे। उन्होंने यहां तक कह दिया कि रावत को अब आराम करना चाहिए।