देश में कोरोना की तीसरी लहर, 24 घंटे में आए 58 हजार नए केस, सक्रिय मरीजों की संख्या 2 लाख पार

पिछले 24 घंटे में 534 लोगों ने कोरोना वायरस की वजह से जान गंवाई है, संक्रमण के मामलों में 55 फीसदी का उछाल दर्ज, रिकवरी रेट 98.01 फीसदी

Updated: Jan 05, 2022, 04:58 AM IST

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ने देश में तीसरी लहर की दस्तक दे दी है। Omicron के बढ़ते मामले डरावने होते जा रहे हैं। इसी बीच वायरस के नए मामलों में बुधवार का तेज उछाल देखने को मिला है। पिछले 24 घंटे में 55.4 फीसदी उछाल के साथ COVID-19 के 58 हजार 097 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, इस दौरान सिर्फ 15 हजार 389 कोरोना मरीज ही ठीक हुए हैं। 

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में 534 लोगों ने कोरोना वायरस की वजह से जान गंवाई है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक कुल 4 लाख 82 हजार 551 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है। फिलहाल देश में 2 लाख 14 हजार 4 कोरोना के सक्रिय मरीज मौजूद हैं, जो कि देश में अब तक आए कुल कोरोना मरीजों का 0.61 प्रतिशत है। 

यह भी पढ़ें: Omicron पर WHO ने दुनिया को चेताया, बढ़ते केस ज्यादा खतरनाक वेरिएंट को दे सकते हैं जन्म

उधर ओमिक्रॉन के खतरों के बीच रिकवरी दर भी थोड़ी कम होकर 98.01 फीसदी पर पहुंच गई है। दैनिक संक्रमण दर में लगातार बढ़ोतरी जारी है और आज यह 4.18 फीसदी है। देश में ओमिक्रॉन के पुष्ट मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। अब तक इस वैरिएंट के 2 हजार 135 केसों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से सबसे अधिक 653 मामले महाराष्ट्र में और फिर दूसरे नंबर पर 464 केस दिल्ली में है।

राहत की बात ये है कि देश में टीकाकरण अभियान भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। सोमवार से 15 से 18 आयुवर्ग के लोगों का भी टीकाकरण शुरू हो चुका है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अबतक 147 करोड़ से ज्यादा डोज लग चुके हैं।