डियर एयर इंडिया फैमिली, घर वापसी का स्वागत, हैंडओवर के बाद टाटा चेयरमैन का कर्मियों के नाम चिट्ठी

एयर इंडिया पर आधिकारिक रूप से स्वामित्व पाने के बाद टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कर्मचारियों को चिट्ठी लिखी, उन्होंने कहा कि एयर इंडिया का स्वर्णिम युग आगे है

Updated: Jan 28, 2022, 03:46 AM IST

नई दिल्ली। सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया की कमान पूरी तरह से टाटा समूह के हाथ में आ गई है। गुरुवार को केंद्र सरकार ने एयर इंडिया को टाटा समूह को ऑफिशियली हैंडओवर कर दिया। इस मौके पर टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने एयर इंडिया के कर्मचारियों को एक भावुक चिट्ठी लिखी है।

एयर इंडिया के लिए काम कर रहे कर्मचारियों को संबोधित पत्र में चंद्रशेखरन ने लिखा, 'मुझे विश्वास है कि एयर इंडिया का स्वर्णिम युग आगे है। पूरे देश की नजर टाटा समूह और एयर इंडिया पर है। लोग यह देखना चाह रहे हैं कि हम दोनों मिलकर क्या हासिल करते हैं। इस ओर हमारी यात्रा अब शुरू होती है। स्वागत है। घर वापसी का स्वागत है।'

पत्र में उन्होंने आगे लिखा की, 'मैने यह सीखा है, जो अच्छा है, उसे संरक्षित रखा जाए और इसके लिए निरंतर बदलाव की जरूरत है। एक गौरवशाली इतिहास का सबसे अच्छा सम्मान भविष्य के अनुसार उसे तैयार करना और उसे अपनाना है। हमारे देश को जिस एयरलाइन की जरूरत है, उसके निर्माण के लिए हमें भविष्य की ओर देखने की जरूरत है।'

यह भी पढ़ें: क्लाइमेट चेंज ने बढ़ाई मुश्किलें, उत्तर भारत की रिकॉर्ड बर्फबारी का मप्र पर दिखा असर, भीषण ठंड की चपेट में प्रदेश

बता दें कि एयर इंडिया की शुरुआत टाटा समूह ने 1932 में की थी। हालांकि, आजादी के बाद सन 1953 में एयरलाइन का राष्ट्रीयकरण कर दिया गया। पिछले साल 18 हजार करोड़ की बोली लगाकर एयर इंडिया को टाटा ने फिर से खरीद लिया। डील के मुताबिक टाटा कंपनी इस सौदे के एवज में सरकार को 2,700 करोड़ रुपये नकद देगी और एयरलाइन पर बकाया 15,300 करोड़ रुपये के कर्ज की देनदारी लेगी। बता दें कि एयर इंडिया साल 2007-08 में इंडियन एयरलाइंस के साथ विलय के बाद से ही लगातार घाटे में चल रही थी। पिछले साल 31 अगस्त तक उस पर कुल 61,562 करोड़ रुपये का बकाया था।