फिल्म अभिनेता दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत, पंजाब लौटते वक्त हुआ हादसा

फिल्म अभिनेता दीप सिद्धू किसान आंदोलन के वक्त सुर्खियों में आए थे, वे लाल किला हिंसा में आरोपी थे

Updated: Feb 15, 2022, 05:32 PM IST

नई दिल्ली। पंजाबी फिल्म अभिनेता दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत हो गई है। दिल्ली से पंजाब लौटते वक्त दीप सिद्धू की कार दुर्घटना का शिकार हो गई। जिस वजह से दीप सिद्धू की मौके पर ही मौत हो गई।

यह हादसा मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे हुआ। दीप सिद्धू अपनी एनआरआई दोस्त रीना के साथ स्कॉर्पियो में सवार होकर पंजाब लौट रहे थे। लेकिन सोनीपत के पास उनकी कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई।

टक्कर इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। दीप सिद्धू उस वक्त खुद ही स्कॉर्पियो ड्राइव कर रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन आनन फानन में मौके पर पहुंचा। लेकिन दीप सिद्धू मौके पर ही दम तोड़ चुके थे। 

हालांकि दीप सिद्धू की दोस्त रीना की हालत अभी स्थिर बताई जा रही है। हादसे के बाद रीना को इस समय खरखोदा स्थित अस्पताल ले जाया गया।  

दीप सिद्धू के निधन की खबर सदमे भरी है। अभिनेता के निधन के बाद उनके प्रशंसकों को गहरा सदमा लगा है। दीप सिद्धू का नाम किसान आंदोलन के वक्त सुर्खियों में आया था। वे लाल किला हिंसा के आरोपी थे।