राजस्थान में भूकंप के झटके, 3.8 रही भूकंप की तीव्रता

जयपुर, सीकर और फतेहपुर में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग, जयपुर से 92 किलोमीटर दूर उत्तर पश्चिम में था भूकंप का केंद्र

Updated: Feb 18, 2022, 05:32 AM IST

Photo Courtesy: webdunia
Photo Courtesy: webdunia

जयपुर। शुक्रवार सुबह राजस्थान के कई इलाकों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। सुबह करीब 8 बजकर 1 मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.8 मापी गई है। इसका केंद्र जयपुर से 92 किलोमीटर दूर उत्तर पश्चिम में सीकर के देवगढ़ में था। जयपुर के अलावा सीकर और फतेहपुर में भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। इसका असर दांतारामगढ़, धोद, खाटूश्यामजी, पलसाना सहित आसपास के कई जगहों पर भी देखने को मिला।

और पढ़ें: Kamalnath ने किसे कहा पद छोड़ कर चले जाओ

लोग घरों से बाहर मैदानों में निकल आए। देवगढ़ के कई घरों मे भूकंप की वजह से दरारें भी आ गई हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने इस भूकंप को कम तीव्रता वाला बताया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि भूकंप के साथ उन्होंने तेज आवाजें भी सुनीं। जम्मू-कश्मीर में 5 फरवरी को भूकंप आया था। वहां इसके तेज झटके महसूस किये गए थे। कश्मीर में भूकंप की तीव्रता 5.7 मापी गई थी। उस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-तजाकिस्तान बॉर्डर पर था।