संजय राउत के करीबियों पर ED की कार्रवाई, कांग्रेस ने जांच एजेंसियों को बताया बेताल

गुरुवार को शिवसेना सांसद संजय राउत के करीबी बताए जा रहे सुजीत पाटेकर के घर ईडी की छापेमारी, बुधवार को ही प्रवीण राउत को किया था गिरफ्तार, कांग्रेस ने जांच एजेंसियों के दुरुपयोग को लेकर पीएम मोदी को घेरा

Updated: Feb 03, 2022, 01:20 PM IST

मुंबई। केंद्र सरकार के खिलाफ मुखर रहने वाले शिवसेना नेता संजय राउत के करीबियों के खिलाफ ईडी की कार्रवाई ने महाराष्ट्र की राजनीति गरमा दी है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने गुरुवार को राउत के करीबी बताए जा रहे सुजीत पाटेकर के यहां छापेमारी की। इसके पहले बुधवार को ही राउत के करीबी प्रवीण राउत को ईडी गिरफ्तार कर चुकी है। मामले पर कांग्रेस ने सवाल खड़ा करते हुए जांच एजेंसियों को विक्रम का बेताल करार दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय की टीम व्यवसायी सुजीत पाटेकर के मुंबई स्थित आवास पर छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि पाटेकर मैगपाई डीएफएसस प्रायवेट लिमिटेड के एडिशनल डायरेक्टर हैं। इस वाइन डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में संजय राउत की बेटियां पूर्वशी और विधिता राउत भी पार्टनर्स हैं।

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी के भाषण पर केंद्रीय मंत्रियों का पलटवार, कानून मंत्री ने की माफी की मांग, विदेश मंत्री ने बताया इतिहास

बता दें कि ईडी ने कल ही कारोबारी प्रवीण राउत को गिरफ्तार किया था। प्रवीण राउत शिवसेना नेता संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत के बिजनेस पार्टनर हैं। ईडी पिछले साल प्रवीण राउत से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में संजय राउत की पत्नी वर्षा से पूछताछ भी कर चुकी है। ऐसे में माना जा रहा था कि प्रवीण राउत की गिरफ्तारी के बाद संजय राउत की पत्नी की मुश्किलें बढ़ सकती है। 

लेकिन अब प्रवर्तन निदेशालय ने संजय राउत की बेटियों से संबंधित कारोबारी सुजीत पाटेकर के यहां छापेमारी कर इस केस को और संदिग्ध बना दिया है। संजय राउत के परिवार से जुड़े व्यवसायियों के खिलाफ कार्रवाई को राउत के खिलाफ कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है। कांग्रेस ने भी इस मामले को राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित बताया है।

यह भी पढ़ें: रक्षा मंत्री के बेटे का प्रचार करने पहुंचे मनोज तिवारी का हुआ विरोध, महिलाओं ने दिखाए जूते

महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता सचिन सावंत ने कहा है कि केंद्रीय एजेंसियां 'विक्रम के बेताल' की तरह काम कर रही हैं। सावंत ने प्रधानमंत्री मोदी को 'विक्रम' बताया है और जांच एजेंसियों को 'बेताल'। सावंत ने कहा कि, 'विक्रम (मोदी) के खिलाफ कोई जैसे ही बोलता है तो विक्रम (जांच एजेंसियां) उड़कर आता है और उसका गर्दन पकड़ लेता है।'