पहले पंजाब की सेवा का मौका नहीं मिला, मुझे बस 5 साल का मौका दे दीजिए: पीएम मोदी

रविदास जयंती के मौके पर पंजाब के पठानकोट में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली, प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- हमें भी 5 साल सेवा का अवसर दीजिए

Updated: Feb 16, 2022, 07:50 AM IST

Photo Courtesy: Twitter
Photo Courtesy: Twitter

पठानकोट। रविदास जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को पंजाब के पठानकोट में एक जनसभा को संबोधित किया। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पीएम मोदी अपने इस चुनावी रैली में कांग्रेस को कोसते रहे। पीएम मोदी ने यहां लोगों से कहा कि पहले मुझे पंजाब की सेवा का कभी मौका नहीं मिला। आप मुझे बस 5 साल सेवा करने का अवसर दे दीजिए।

पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि, 'संत रविदास जी का एक दोहा है ‘ऐसा चाहूं राज मैं, जहां मिले सबन को अन्न। छोट-बड़ो सब सम बसे, रविदास रहे प्रसन्न’ मतलब मैं एक ऐसा राजा चाहता हूं जिसके राज में सभी को अन्न मिले, हर कोई एक समान होकर रहे, जब ऐसा होगा तो स्वाभाविक रूप से रविदास जी प्रसन्न होंगे ही। सबका साथ-सबका विकास, के मंत्र को लेकर चल रही भाजपा सरकार भी संत रविदास जी के शब्दों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ती है।' 

यह भी पढ़ें: चुनाव के बीच रविदास जयंती: राहुल ने परोसा स्नेह का लंगर, दिल्ली में झाल बजाते दिखे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि, 'दुनिया के बड़े-बड़े देशों में आज कोरोना की वजह से गरीब को हर तरह की दिक्कतें आ रही हैं, खाने-पीने की समस्या हो रही है।लेकिन इसी संकट काल में भारत करोड़ों देशवासियों को मुफ्त में राशन उपलब्ध करा रहा है। पंजाब के भी लाखों गरीबों को दो साल से मुफ्त राशन मुहैया कराया जा रहा है। कोरोना की वैक्सीन भी हमारी सरकार ने मुफ्त मुहैया कराई। गांव-गांव जाकर देशवासियों का जीवन बचाने के लिए रात-दिन काम किया और दुनिया में जो नहीं कर पाएं, वो काम हमने करके दिखाया।'

पीएम मोदी ने पठानकोट से अपना रिश्ता जोड़ते हुए कहा कि, 'एक साधारण कार्यकर्ता के रूप में कई बार मैं यहां टू-व्हीलर से आता था, कभी ट्रेन से आता था। कभी जम्मू से दिल्ली आता था, तो पठानकोट के कई परिवार मेरे लिए खाना लेकर आते थे। ऐसा महत्वपूर्ण समय मैंने आप लोगों के बीच बिताया है। पहले हम पंजाब में एक छोटे दल के रूप में सरकार के साथ एक हासिये के किनारे में साथ-साथ चला करते थे।हमने हमारी पार्टी का नुकसान करके पंजाब का भला करने का प्राथमिकता दी थी। आज मैं आपसे मांगने आया हूं, मुझे पांच साल आपकी सेवा करने का मौका दीजिए, मैं आपको भरोसा देता हूं किसानी, व्यापार, इंडस्ट्री को बढ़ावा दिया जाएगा।'

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'कांग्रेस ने पंजाब और देश की शान के खिलाफ क्या-क्या कु-कृत्य नहीं किए। जब देश का विभाजन हुआ तब कांग्रेस के लोग थे, क्या इन्हें इतनी समझ नहीं आई कि सीमा से 6 किमी दूरी पर स्थिति गुरुनानक देव जी की तपोभूमि को भारत में रखा जाए। कांग्रेस के लोगों ने पाप किया है, हमारी भावनाओं को कुचला है।'

उन्होंने आगे कहा कि, '1965 की लड़ाई में भारत की सेना लाहौल में झंडा फहराने की ताकत के साथ आगे बढ़ रही थी। अगर तब थोड़ा दो कदम आगे जाते तो गुरुनानक देव जी की तपोभूमि हमारे पास होती। दूसरा मौका भी वो चूक गए। बांग्लादेश की लड़ाई में 90,000 पाकिस्तान के सैनिकों ने हिंदुस्तान की सेना के सामने घुटने टेक दिए। तब दिल्ली में बैठी सरकार में दम होता तो कह देते कि ये सैनिक तुम्हें तब मिलेंगे, जब हमें गुरुनानक देव जी की तपोभूमि वापस मिलेगी। तीन-तीन मौके उन्होंने गंवाए।'