भ्रष्टाचार की रैंकिंग में 85वें स्थान पर भारत, ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल ने जारी किया डेटा

दुनियाभर के 180 देशों में भ्रष्टाचार के मामले में भारत 85वें स्थान पर है, पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में बढ़ा भ्रष्टाचार

Updated: Jan 26, 2022, 05:11 AM IST

नई दिल्ली। भारत को 2021 के वैश्विक भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक (CPI) में 85वां स्थान प्राप्त हुआ है। पिछले साल के मुकाबले भारत एक पायदान ऊपर बढ़ गया है।  यह बात ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल ने मंगलवार को अपनी एक रिपोर्ट में कही है। रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान इस सूचकांक में 16 पायदान नीचे गिर गया है। 

वैश्विक भ्रष्टाचार से निपटने के लिए गठित बर्लिन स्थित गैर-लाभकारी संगठन द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया भर में भ्रष्टाचार का स्तर स्थिर है तथा 86 प्रतिशत देशों ने पिछले 10 वर्षों में बहुत कम या कोई प्रगति नहीं की है।

यह भी पढ़ें: पद्म सम्मान की घोषणा पर जयराम रमेश का गुलाम नबी आजाद पर तंज, वे आजाद रहना चाहते हैं गुलाम नहीं

भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक (CPI) ने अपने 2021 संस्करण में, 180 देशों और क्षेत्रों को सार्वजनिक क्षेत्रों के भ्रष्टाचार के उनके कथित स्तरों के आधार पर शून्य (अत्यधिक भ्रष्ट) से 100 (बहुत स्वच्छ) के पैमाने पर रैंक करता है तथा इसके लिए 13 विशेषज्ञ आकलन और उद्योग प्राधिकारियों के सर्वेक्षणों का इस्तेमाल करते हैं।

साल 2020 में, भारत का सीपीआई स्कोर 40 था और 180 देशों में से उसका स्थान 86वां था। ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल के अनुसार, भारत का भ्रष्टाचार स्कोर अब भी 40 पर बना हुआ है, लेकिम अब यह सूचकांक में कुल 180 देशों में से 85 वें स्थान पर है। जबकि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का स्कोर 28 है और इसका स्थान 140वां है, वहीं बांग्लादेश का सीपीआई स्कोर 26 है और इसका स्थान 147वां है।