मैं दुनिया का सबसे स्वीट आतंकवादी हूं, कुमार विश्वास के दावों पर केजरीवाल का जवाब

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि आम आदमी पार्टी के डर से सभी भ्रष्टाचारी दल एक हो गए, मुझे आतंकवादी बता रहे हैं, मैं दुनिया का सबसे स्वीट आतंकी हूं, जो अस्पताल बनाता है

Updated: Feb 18, 2022, 08:21 AM IST

Photo Courtesy: The Indian Express
Photo Courtesy: The Indian Express

चंडीगढ़। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कुमार विश्वास के खुलासे पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि मैं दुनिया का सबसे स्वीट आतंकवादी हूं। केजरीवाल के मुताबिक सभी राजनीतिक पार्टियां आम आदमी पार्टी से डरकर एक हो गई है। केजरीवाल के मुताबिक कुमार विश्वास हास्य कवि हैं और कुछ भी कह देते हैं। पीएम मोदी और राहुल गांधी ने उसे गंभीरता से ले लिया।

अरविंद केजरीवाल ने मीडिया के सामने अपना पक्ष रखते हुए कहा, 'वे मुझे आतंकवादी बता रहे हैं, मैं दुनिया का सबसे स्वीट आतंकी हूं, जो अस्पताल बनाता है। ये सब इकट्ठे हो गए हैं। पीएम मोदी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी... कह रहे हैं की केजरीवाल पिछले 10 साल से देश के दो टुकड़े करने का प्लान बना रहे हैं जिनमें से एक का प्रधानमंत्री बन जाएगा. ये तो कॉमेडी है 3 साल से कांग्रेस की सरकार और 7 साल से मोदी की सरकार क्या कर रही थी।'

यह भी पढ़ें: कुमार विश्वास के दावों की निष्पक्ष जांच हो, पंजाब CM चन्नी ने PM मोदी से की मांग

केजरीवाल ने आगे कहा कि, '100 साल पहले भगत सिंह को भी आतंकवादी बोला गया था। मैं भगत सिंह का चेला हूं। आज मुझे भी आतंकवादी बोला जा रहा है। मुझे जानकारी मिली है कि चन्नी साहब से कहकर चिट्ठी लिखवाई गयी है। एक अधिकारी ने बताया कि मेरे खिलाफ NIA में FIR होने वाली है। सारी पार्टियां पिछले कुछ दिनों से एक ही भाषा बोल रहे हैं। मुझे गाली देते हैं। ऐसा लगता है ये आपस में वीडियो कांफ्रेंस करते हैं।'

दिल्ली सीएम ने आरोप लगाया कि नई पार्टी AAP से डरकर सभी पार्टियां इकट्ठी हो गईं हैं, पिछले कुछ दिनों से मोदी जी, राहुल गांधी, कैप्टन अमरिंदर सिंह, चरणजीत सिंह चन्नी, सुखबीर बादल सब इकट्ठे हो गए हैं। ये बस भगवंत मान को सीएम बनने से रोकना चाहते हैं। एक दूसरे के खिलाफ ये कभी नहीं बोलते सिर्फ हमें गालियां देते हैं। इन्होंने मेरे घर पर ऑफिस में बेडरूम में रेड कराई कुछ नहीं मिला। ये सब मिलकर देश की सुरक्षा का मजाक उड़ा रहे हैं।

केजरीवाल के बयान पर यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने चुटकी ली है। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि, 'केजरीवाल एक ही स्क्रिप्ट करीब 10 सालों से पढ़े जा रहे है, "सब मिले हुए है, सब एक हो गए है, सब भ्रष्टाचारी है, सब लूट रहे है, वगैरह-वगैरह" इस स्क्रिप्ट का इस्तेमाल वो हर चुनाव के पहले करते है फिर 'माफीनामे' लिखकर एकांतवास में चले जाते हैं।'