भारत गृह युद्ध की ओर बढ़ रहा है, इसके लिए नरेंद्र मोदी जिम्मेदार, हिजाब विवाद पर बोले लालू यादव

उत्तर प्रदेश में पहले चरण के चुनाव से पहले लालू यादव ने जाट वोटरों से की खास अपील, बोले- 70 साल बाद बीजेपी नए अंग्रेज के रूप में सामने आया है, बीजेपी को हराओ

Updated: Feb 09, 2022, 11:51 AM IST

पटना। कर्नाटक हिजाब विवाद को लेकर देशभर में सियासत गरमाई हुई है। हिजाब प्रकरण को लेकर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बड़ा बयान दिया है। लालू यादव ने कहा है कि देश गृह युद्ध की ओर बढ़ता दिख रहा है। उन्होंने इसके लिए नरेंद्र मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।

दरअसल, कल उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान होना है। पहले चरण का चुनाव पश्चिमी उत्तर प्रदेश में होना है, और यहां जाट मतदाताओं की संख्या निर्णायक है। लालू यादव ने वोटिंग के लिए मतदाताओं से अपील किया। उन्होंने कहा, 'उत्तर प्रदेश में बीजेपी की करारी हार होगी। इनका सफाया हो जाएगा और इसके साफ संकेत हैं।' 

लालू यादव ने इस दौरान बीजेपी नेताओं को अंग्रेज करार दिया। उन्‍होंने कहा, '70 साल बाद बीजेपी के रूप में नए अंग्रेज आ गए है। हम सभी मतदाताओं खासकर जाट बिरादरी से अपील करते हैं कि भाजपा को हराओ।' 

इस दौरान यादव से जब कर्नाटक हिजाब विवाद को लेकर पूछा जाए तो उन्होंने कहा, 'देश गृह युद्ध की ओर बढ़ता दिख रहा है। इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। बीजेपी के लोग महंगाई पर बात नहीं करते, गरीबी इतनी बढ़ गयी है, इस पर कोई बात नहीं करता। नरेंद्र मोदी अपने भाषण में सिर्फ मंदिर मस्जिद करते हैं। इनको हिंदू मुसलमान का चस्का लग गया है। सोचते हैं कि बस यही करने से वोट मिलेगा।'