तो शॉट कौन लेगा: बॉडी स्प्रे Layer's Shot के ऐड पर विवाद, रेप कल्चर को बढ़ावा देने के लगे आरोप

बॉडी स्प्रे Layer’s Shot के दो विज्ञापनों ने विवाद खड़ा कर दिया है, इन ऐड पर रेप कल्चर को बढ़ावा देने के आरोप लग रहे हैं, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कंपनी के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है

Updated: Jun 04, 2022, 08:11 AM IST

नई दिल्ली। बॉडी स्प्रे ब्रांड Layer's Shot के दो विज्ञापनों पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। कंपनी पर रेप कल्चर को बढ़ावा देने के आरोप लग रहे हैं। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कंपनी के खिलाफ FIR दर्ज करने और घटिया विज्ञापनों को तत्काल बैन करने की मांग की है।

दरअसल, लेयर शॉट बॉडी स्प्रे का एक विज्ञापन टीवी चैनलों पर प्रसारित होता है। यह विज्ञापन पहली नजर में कामुकता को बढ़ावा देता है। विज्ञापन में चार लड़के एक मॉल में एक लड़की को गंदी नजरों से घूर रहे हैं। इस दौरान एक लड़का कहता है कि हम चार।दूसरा कहता है ये सिर्फ एक। तीसरा लड़का कहता है तो शॉट कौन लेगा? तभी लड़की पीछे मुड़ती है। वह उन लोगों की बातों से डरी हुई दिखाई देती है। वह लड़कों पर गुस्सा भी करती है। इतने में एक लड़का झटसे से आगे बढ़ता है और मॉल में सजाकर रखे शॉट बॉडी स्प्रे उठाकर कहता है कि 'शॉट तो बनता है' फिर, पीछे से आवाज आती है, लेयर शॉट फ्रेगरेंस बॉडी स्प्रे।

इस वीडियो को शेयर कर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने लिखा है की, 'परफ्यूम का एड बना रहे हैं या गैंगरेप मानसिकता को बढ़ावा दे रहे हैं? किस स्तर के घटियापन को क्रिएटिविटी की आड़ में छुपाकर बेच रहे है। ऐसे वाहयात ऐड TV पे चलने से पहले कोई चेक नहीं होता? मैं पुलिस और I&B मंत्रालय को लिख रही हूँ इनपे FIR करने के लिए एवं ऐड को तुरंत बंद करने के लिए।'

कंपनी का दूसरा विवादास्पद ऐड बेडरूम में एक कपल के साथ शुरू होता है। अचानक से लड़के के चार दोस्त कमरे में घुसते हैं। उन्हें देख लड़की सहम जाती है। उनमें से एक लड़का कमरे में मौजूद पहले वाले लड़के से पूछता है कि शॉट तो मारा होगा। यह सुनकर वहां मौजूद लड़की गुस्सा जाती है। लड़का जवाब देता है कि हां मारा न। तो लड़के कहते हैं कि अब हमारी बारी है। इसके बाद वह कमरे में रखे शॉट परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं।

कंपनी के इन घटिया विज्ञापनों की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है। एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि, 'जिस किसी ने भी इस लेयर शॉट के विज्ञापन के बारे में सोचा, लिखा, निर्मित किया और अभिनय किया और उसे मंजूरी दी हर किसी के ऊपर शर्म आती है।'

एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा कि लेयर शॉट को इन विज्ञापनों को वापस ले लेना चाहिए और सोनी लिव से अपील है कि वह ऐसे बलात्कार की संस्कृति को बढ़ावा देने वाले विज्ञापनों को दिखाना बंद करे।