Petrol Diesel Price: 9 दिन में आठवीं बार बढ़े तेल के दाम, पेट्रोल-डीजल में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी

पिछले नौ दिनों में दामों में यह आठवीं बढ़ोतरी है, आज पेट्रोल और डीजल दोनों ही 80-80 पैसे प्रति लीटर महंगे हुए हैं, इसके साथ इन नौ दिनों में तेल हर लीटर पर 5.60 रुपये महंगा हो चुका है

Updated: Mar 30, 2022, 04:05 AM IST

नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियां पेट्रोल-डीजल कीमतों में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी कर रही हैं। बुधवार को भी पेट्रोल के रेट में 80 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। पिछले नौ दिनों में दामों में यह आठवीं बढ़ोतरी है। 

दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल 101.01 रुपये प्रति लीटर के रेट से बिक रहा है। वहीं, एक लीटर डीजल आप 92.27 रुपये में खरीद पाएंगे। मुंबई में पेट्रोल 84 और डीजल 85 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। बता दें कि मंगलवार को पेट्रोल 80 पैसे तो डीजल 70 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था।

इंडियन ऑयल के आंकड़ों के मुताबिक, 16 मार्च को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये प्रति लीटर थी. इसके अनुसार, केंद्र के एक्साइज ड्यूटी का हिस्सा 27.90 रुपये और दिल्ली सरकार द्वारा वसूले जाने वाले VAT का हिस्सा 15.50 रुपये था यानी प्रति लीटर पेट्रोल पर दिल्ली में टैक्स और ड्यूटी का कुल मिलाकर हिस्सा 43.40 रुपये था यानी 45.48% था। यानी कि 100 रुपये के पेट्रोल पर हम 45 रुपये टैक्स चुका रहे थे।

उपचुनाव के बाद 4 नवंबर 2021 को केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 5 रु./ली. टैक्स घटाकर जो राहत दी थी, उसका असर अब खत्म हो चुका है। क्योंकि, 9 दिन में पेट्रोल 5.60 रु. महंगा हो गया है। अक्टूबर 2021 में 13 राज्यों की 29 विधानसभा और 3 लोकसभा सीटों पर उपचुनाव में भाजपा को उम्मीद के अनुसार नतीजे नहीं मिले थे। उसके बाद पेट्रोल पर 5 रुपए टैक्स घटा था। लेकिन विधानसभा चुनावों में अभूतपूर्व जीत मिली जिसके बाद दाम बढ़ने शुरू हो गए।