Petrol Diesel price: आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, पांच दिनों में चौथी बार बढ़े दाम

शनिवार को पेट्रोल 76 से 84 पैसे प्रति लीटर और डीजल 76 से 85 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है, पिछले पांच दिनों में पेट्रोल और डीजल के दामों में यह चौथी बढ़ोतरी की गई है

Updated: Mar 26, 2022, 06:21 AM IST

नई दिल्ली। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है। पेट्रोल-डीजल के दाम हफ्ते में चौथी बार बढ़ाए गए हैं। पेट्रोल 76 से 84 पैसे प्रति लीटर और डीजल 76 से 85 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। पिछले पांच दिनों में पेट्रोल और डीजल के दामों में यह चौथी बढ़ोतरी की गई है।

पांच राज्‍यों के विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद से ही तेल का दाम बढ़ने की संभावना जताई जा रही थी लेकिन पेट्रोल और डीजल के दामों में महज पांच दिनों में तीन रुपये से ज्‍यादा की वृद्धि ने आम उपभोक्‍ता की चिंता को बढ़ा दिया है। दिल्‍ली में अब पेट्रोल की कीमत 98.61 रुपये प्रति लीटर होगी, जो पहले 97.81 रुपये थी, जबकि डीजल की कीमत 89.07 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 89.87 रुपये हो गई है।

यह भी पढ़ें: यमन के हूती विद्रोहियों ने सऊदी अरब में तेल डिपो पर किया हमला, ब्रिटिश पीएम ने की निंदा

मुंबई में पेट्रोल 84 पैसा महंगा होकर 113.35 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है, जबकि डीजल 97.55 रुपये पर है। वहीं, कोलकाता में आज पेट्रोल 83 पैसा महंगा हुआ है और यह ₹107.18 से बढ़कर 108.01 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। कोलकाता में डीजल 93.01 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक करा है। चेन्नई की बात करें तो यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत में आज 76 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और यह 104.43 रुपये लीटर पर पहुंच गया है और डीजल 94.47 रुपये लीटर मिल रहा है।

दरअसल, तेल कंपनियों ने कच्चे तेल की कीमतों में नवंबर की शुरुआत में करीब 82 अमेरिकी डॉलर की तुलना में 117 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल की बढ़ोतरी के बावजूद रिकॉर्ड 137 दिनों के लिए पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन नहीं किया था, अब वे  उपभोक्ताओं को इसका बोझ डाल रहे हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमतें रिकॉर्ड 137 दिन तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को बढ़ाई गई थीं।