पेट्रोल-डीजल के दाम में 2 हफ्ते से भी कम समय में 8 रूपए प्रति लीटर की हुई बढ़ोत्तरी, आज फिर 80 पैसे बढ़ी कीमतें 

पेटोल-डीजल की कीमतें 13 दिनों में 11वीं बार बढ़ीं, राजस्थान के श्रीगंगानगर में डीजल की कीमत 103 रूपए के पार पहुंची 

Publish: Apr 03, 2022, 03:38 AM IST


नई दिल्ली। 
भारतीय बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा। रविवार को भी देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में प्रति लीटर 80 पैसे का इजाफा हुआ। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि का सीधा असर माल ढुलाई पर पड़ रहा है। इस कारण से देश में महंगाई बढ़ रही है। देश में पिछले दो हफ्ते से भी कम समय में पेट्रोल-डीजल के दाम में 8 रूपए प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हो चुकी है। 22 मार्च से पेट्रोल-डीजल के दाम में वृद्धि का शुरू हुआ क्रम थमने का नाम नहीं ले रहा है। 13दिनों में 11वीं बार पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ी हैं। 

पेट्रोल-डीजल के दाम में आज हुई बढ़ोत्तरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब प्रति लीटर 103 रुपए 41 पैसे और एक लीटर डीजल की कीमत 94 रुपए 67 पैसे हो गई है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 118 रुपए 41 पैसे और एक लीटर डीजल की कीमत 102 रुपए 64 पैसे हो गई है। यहां पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 85 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। शनिवार को भी पेट्रोल-डीजल के दाम में प्रति लीटर 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई थी। 

गौरतलब है कि 5 राज्यों के चुनाव से पहले नवंबर, दिसंबर, जनवरी और फरवरी माह में पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर थीं।  लेकिन 10 मार्च को विधान सभा चुनावों की मतगणना के बाद 22 मार्च से पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में आग लगी हुई है।  राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 120 रूपए 96 पैसे हो गई है। जबकि डीजल 103 रूपए 51 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है।