पंजाब में मुख्यमंत्री को उड़ान भरने की नहीं मिली इजाजत, PM मोदी की सुरक्षा को बताया कारण

पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के चलते मुख्यमंत्री चन्नी के हेलीकॉप्टर को नहीं मिली उड़ान भरने की इजाजत, एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने बताया कि पीएम मोदी की सुरक्षा में इलाके को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया

Updated: Feb 14, 2022, 12:35 PM IST

Photo Courtesy: Mint
Photo Courtesy: Mint

चंडीगढ़। बीते दिनों पंजाब में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किए गए हाई लेवल पोलिटिकल ड्रामे के बाद सुरक्षा एजेंसियां चौकस हो गई है। उस घटना के बाद सोमवार को पीएम मोदी पहली बार पंजाब में प्रचार करने पहुंचे। इस बार राज्य के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने की अनुमति नहीं मिली। पीएम की सुरक्षा को इसका कारण बताया गया। हालांकि, अब सवाल उठ रहे हैं कि एक सूबे के सीएम के मूवमेंट से देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा को खतरा कैसे हो सकता है?

जानकारी के मुताबिक कांग्रेस नेता राहुल गांधी का होशियारपुर में एक चुनावी कार्यक्रम आयोजित था। इस रैली में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री चन्नी भी होशियारपुर जाने वाले थे। उधर जालंधर में प्रधानमंत्री मोदी एक रैली को संबोधित कर रहे थे। इसी बीच जब एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ने सीएम चन्नी होशियारपुर जाने के लिए सीएम चन्नी की हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने से रोक दिया। 

यह भी पढ़ें: हिंदू वोटों को बांटकर किसके वोट इकट्ठा करना चाहते हो, टीएमसी पर हमला कर पीएम मोदी ने चला सियासी दांव

एयरपोर्ट ऑथोरिटी के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि पीएम मोदी की सुरक्षा को देखते हुए इलाके को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है, ऐसे में आप हवाई मार्ग से होशियारपुर नहीं जा सकते। हालांकि, राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने अनुमति दे दी। मामले पर चरनजीत सिंह चन्नी ने कहा कि, 'एक मुख्यमंत्री को इस तरह से रोकना गलत है। जब प्रधानमंत्री को लैंडिंग की इजाजत मिल सकती है तो एक मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर को क्यों नहीं मिल सकती है।'

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ ने भी इस घटना को लेकर पीएम मोदी को निशाने पर लिया है। जाखड़ ने होशियारपुर रैली में मंच से कहा कि, 'सीएम का यहां आना तय था लेकिन यह शर्मनाक है कि उनकी अनुमति रद्द कर दी गई। अगर चुनाव आयोग इस पर संज्ञान नहीं लेता है, तो मैं समझूंगा कि ये चुनाव एक दिखावा है। आज जब चरणजीत सिंह चन्नी को होशियारपुर आने से रोका जा रहा है, तो मैं मोदी साहब से अनुरोध करता हूं कि इस पर कुछ प्रकाश डालें।'