मेरे ऊपर ईडी और सीबीआई का दबाव नहीं चलता, पीएम मोदी के इंटरव्यू पर राहुल गांधी का पलटवार

नरेंद्र मोदी कहते हैं कि राहुल सुनता नहीं है, उस लाइन का मतलब यह है कि राहुल पर ईडी और सीबीआई का दबाव नहीं चलता.. उनके यह कहने का मतलब है कि यह मेरी नहीं सुन रहा है

Updated: Feb 10, 2022, 10:13 AM IST

हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को एक इंटरव्यू में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला था। पीएम मोदी के बयानों पर अब राहुल गांधी ने पलटवार किया है। कांग्रेस नेता ने कहा 'नरेंद्र मोदी कहते हैं कि राहुल, सुनता नहीं है, उस लाइन का मतलब यह है कि राहुल पर ईडी और सीबीआई का दबाव नहीं चलता, उनके यह कहने का मतलब है कि यह मेरी नहीं सुन रहा है।'

राहुल गांधी बुधवार को उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित मंगलौर में उत्तराखंडी स्वाभिमान रैली को संबोधित करने पहुंचे थे। उन्‍होंने इस दौरान पीएम मोदी के इंटरव्‍यू का जिक्र करते हुए कहा कि कल नरेंद्र मोदी ने एक इंटरव्यू दिया, जिसमें वे कहते हैं कि 'राहुल सुनता नहीं है.. उस लाइन का मतलब आप समझे? मैं बताता हूं.. उस लाइन का मतलब यह है कि राहुल पर ईडी और सीबीआई का दबाव नहीं चलता। उनके यह कहने का मतलब है कि यह मेरी नहीं सुनता। इससे मैं जितना भी दबाव डाल दूं, यह पीछे नहीं हटता। सुनता नहीं है।'

राहुल गांधी ने आगे कहा कि, 'मैं क्यों सुनूं? नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी करके, जीएसटी लागू करके हिंदुस्तान के लोग छोटे व्यापारियों, मजदूरों को बर्बाद कर दिया। आपको लाइन में खड़ा किया। नोटबंदी के समय आप खड़े थे लाइन में। आपको इस लाइन में कोई अरबपति खड़ा दिखा? बताइये की काला धन गायब हो गया? काला धन उसके बाद जीएसटी से सफेद हो गया और बीजेपी को मिल गया तो उसके बाद गलत जीएसटी और आज हालत क्या है?'

यह भी पढ़ें: लखीमपुर खीरी मामले में टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को मिली जमानत, किसानों को कुचलने का है आरोप

पूर्वी लद्दाख में सीमा विवाद को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि, 'जब मैंने चीन के बारे में बोला कि चीन की सेना हिंदुस्तान की जमीन के अंदर आज बैठी है, मगर नरेंद्र मोदी जी उसके बारे में कुछ नहीं कहते। क्या चीन के मुद्दे पर भाषण दिया नरेंद्र मोदी ने? भाषण में कांग्रेस पार्टी के बारे में उन्होंने गलत बोला। मेरे बारे में तो बोलते ही हैं. पूरा का पूरा भाषण और समय उन्होंने कांग्रेस पार्टी के बारे में दिया।'