कोरोना में दुनिया का एक ही PM था जिसने कहा थाली बजाओ कोरोना भाग जाएगा: काशी में राहुल गांधी

आखिरी चरण के चुनाव प्रचार के लिए पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे राहुल गांधी, बोले- मैं पीएम की तरह झूठ नहीं बोल सकता, सुना है उन्होंने मगरमच्छ के साथ लड़ाई लड़ी थी

Updated: Mar 04, 2022, 01:59 PM IST

वाराणसी। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे। यहां वे अपनी बहन व कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ करीब एक किलोमीटर पैदल चल कर काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। पूजा-अर्चना के बाद दोनों फूलपुर के लिए रवाना हो गए। फूलपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी को जमकर खरी खोटी सुनाया।

राहुल गांधी ने कहा कि, 'हमारे धर्म में कहीं नहीं लिखा कि देश की जनता के सामने जाओ और लाखों करोड़ों लोगों के सामने झूठ बोलो। मैंने रामायण, महाभारत पढ़ा है, यह कहीं नहीं पड़ा कि काशी में शिव जी के धाम में आकर झूठ बोलो। किसी भी धर्म में ये नहीं सुना कि झूठ बोलो। मोदी जी आते हैं झूठ बोलते हैं, और कहते हैं कि मैं हिंदू धर्म की रक्षा करता हूं। नहीं मोदी जी, आप धर्म की नहीं, झूठ की रक्षा करते हो। आप धर्म की या गरीबों, किसानों, मजदूरों की रक्षा नहीं करते। आप अपनी कुर्सी बचाने के लिए असत्य की रक्षा करते हैं।' 

यह भी पढ़ें: आखिरी चरण की लड़ाई में उतरे दिग्गज, वाराणसी में मोदी, राहुल, प्रियंका, अखिलेश और मायावती का जमावड़ा

राहुल गांधी ने आगे कहा कि, 'यहां सिर्फ धर्म पर वोट नहीं लिया जा रहा है, यहां पर झूठ पर वोट लिया जा रहा है। मैं मर जाऊंगा, लेकिन इस स्टेज से आपसे कभी नहीं कहूंगा कि आपके अकाउंट में 15 लाख डाल दूंगा। मैं आपकी इतनी इज्जत करता हूं कि आपके मुंह पर कभी झूठ नहीं बोल सकता। यूक्रेन में हमारे हजारों युवा फंसे हैं। वहां बम गिर रहे हैं। वे वीडियो बना कर कहते हैं कि हमें बचाइए। यहां नरेंद्र मोदी के लोग कहते हैं कि ये लोग यहां फेल हो गए थे, इसलिए वहां गए। क्या वे भारत के नागरिक नहीं हैं? क्या उनकी रक्षा का जिम्मा आपका नहीं है?'

कांग्रेस नेता ने कोरोना काल को याद करते हुए कहा कि कोरोना में दुनिया का एक ही प्रधानमंत्री था जिसने अपनी जनता से कहा, थाली बजा दो वायरस भाग जाएगा। क्या ये सच बोला? मैंने संसद में कहा, तैयारी कीजिए वरना लाखों लोग मरेंगे। बीजेपी बोली, राहुल डरा रहा है। गंगा में लाशें तो आपने देखीं! बीजेपी के लोग नहीं आए।'