बुलडोजर चलाना है तो महंगाई और बेरोजगारी पर चलाओ, अजमेर में बरसे दिग्विजय सिंह

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर देश में अमन चैन और भाईचारे के लिए जियारत की, इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अंग्रेजों को भगाया हम डरने वाले नहीं हैं

Updated: Apr 15, 2022, 05:12 PM IST

अजमेर। दिग्गज कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह राजस्थान दौरे पर हैं। शुक्रवार को वे अजमेर पहुंचे जहां उन्होंने बीजेपी और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा। रामनवमी पर देशभर में हुए उपद्रव को लेकर  सिंह ने कहा कि देश के हालात लगातार खराब हो रहे हैं और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ा जा रहा है।

दिग्विजय सिंह ने इस दौरान कहा कि, 'आज देश में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है। देश की जीडीपी लगातार गिर रही है, लेकिन इन सभी मुद्दों से ध्यान भटका कर केंद्र सरकार व भारतीय जनता पार्टी अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रही है। गरीब बेकसूर लोगों की मकान तोड़े जा रहे हैं। बुलडोजर चलाना है तो महंगाई और बेरोजगारी पर चलाओ।'

यह भी पढ़ें: MP पुलिस का कारनामा: जेल में बंद मुस्लिमों को बनाया दंगे का आरोपी, एक का घर भी तोड़ा

दरअसल, दिग्विजय सिंह एक शादी समारोह में शिरकत करने अजमेर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस के घटते जनाधार के सवाल पर कहा कि, 'कांग्रेस पार्टी ब्रिटिश हुकूमत से लड़ने वाली पार्टी है, कांग्रेस किसी से डरने वाली नहीं है। जब कांग्रेस ब्रिटिश हुकूमत से लड़ रही थी तब आर एस एस मुस्लिम लीग हिंदू महासभा और सावरकर जी का हिंदुत्व ब्रिटिश सरकार का साथ दे रहा था। श्यामा प्रसाद मुखर्जी हमेशा से ही धारा 370 के पक्षधर रहे हैं। तत्कालीन सरकार की कैबिनेट में मंत्री रहते हुए उन्होंने इसके पक्ष में बात कही थी। साथ ही आजादी से पहले भी वह मुस्लिम लीग मंत्रिमंडल में थे।' 

ख्वाजा गरीब नवाज की नगरी अजमेर में दरगाह पर जियारत भी की। उन्होंने ख्वाजा गरीब नवाज से दुआएं मांगी की देश में अमन चैन भाईचारा कायम हो और लोग साम्प्रदायिक सौहार्द के साथ रहें। 

सिंह यहां से पुष्कर गए जहां उन्होंने मंदिर में दर्शन किया।