चुनाव के बीच रविदास जयंती: राहुल ने परोसा स्नेह का लंगर, दिल्ली में झाल बजाते दिखे पीएम मोदी

वाराणसी पहुंचे राहुल और प्रियंका गांधी, पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी भी मौजूद, रविदास जन्मस्थली पर मत्था टेका, राहुल गांधी ने परोसा लंगर, उधर दिल्ली में झाल बजाते दिखे प्रधानमंत्री

Updated: Feb 16, 2022, 06:53 AM IST

वाराणसी/नई दिल्ली। देशभर में बुधवार को धूमधाम से संत रविदास की जयंती मनाई जा रही है। चुनावी घमासान के बीच रविदास जयंती पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे हुए हैं। यहां उन्होंने रविदास जन्मस्थली पर मत्था टेका। उधर पीएम मोदी राजधानी दिल्ली में झाल बजाते देखे गए।

जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी दिल्ली के करोलबाग स्थित श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर पहुंचे थे। इस मौके पर उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद प्रधानमंत्री मंदिर परिसर में मौजूद महिलाओं के साथ बैठ गए और भजन पर झाल बजाने लगे। उन्होंने खुद इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इसे उन्होंने बेहद खास क्षण बताया है।

उधर वाराणसी स्थित संत रविदास मंदिर में पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी सुबह 4 बजे ही पहुंचे। उन्होंने कहा कि मैं यहां अपने गुरु रविदास जी के घर उनका आशीर्वाद लेने आया हूं। इसके बाद वहां राहुल और प्रियंका गांधी भी पहुंचे। राहुल गांधी ने मंदिर के भीतर का वीडियो साझा कर लिखा है की, 'जाति-जाति में जाति हैं, जो केतन के पात, रैदास मनुष ना जुड़ सके, जब तक जाति न जात। संत गुरु रविदास को हमारा नमन।' राहुल गांधी यहां लंगर परोसते भी दिखे। 

 

प्रियंका गांधी ने वाराणसी में रविदास मंदिर में माथा टेकने के बाद अपनी फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया कि “न तसवीस खिराजु न माल ।। खउफ न खता न तरस जवाल…काइम दाइम सदा पातिसाही, दोम न सेम एक सो आही…जो हम सहरी, सु मीत हमारा।।” हर साल की तरह आज के दिन वाराणसी स्थित संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी महाराज की जन्मस्थली पर मत्था टेकूंगी। आज भाई के साथ जाने में और भी ख़ुशी हो रही।'