बिजली के खंभे से टकराकर प्लेन क्रैश, महिला पायलट की मौके पर मौत, सिंधिया ने जताया दुःख

तेलंगाना में शनिवार को एविएशन एकेडमी का एक प्लेन हादसे का शिकार हो गया, इस दुर्घटना में ट्रेनी पायलट की मौके पर मौत हो गई

Updated: Feb 26, 2022, 01:16 PM IST

हैदराबाद। तेलंगाना में शनिवार को एक प्लेन क्रैश हो गया। इस दुर्घटना में ट्रेनी महिला पायलट की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह प्लेन एक प्राइवेट विमानन अकादमी का था और उसे एक महिला ट्रेनी पायलट उड़ा रही थी। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस हादसे को लेकर दुख जताया है।

मामला तेलंगाना के नलगोंडा का है जहाँ महिमा गजराज नाम की प्रशिक्षु पायलट सेसना 152 विमान उड़ा रही थी। इसी दौरान विमान अनियंत्रित होकर गिर गया। विमान फ्लाईटेक एविएशन एकेडमी का है। महिमा एक नियमित उड़ान पर थी जो आमतौर पर 2-3 घंटे तक चलती है। 

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'तेलंगाना के नलगोंडा में एक प्रशिक्षण विमान के दुखद दुर्घटना के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं। एक जांच दल को घटनास्थल पर भेजा गया हैम दुर्भाग्य से, हमने स्‍टूडेंट पायलट को खो दिया है।'