ये महाराष्ट्र है और यहां हम आपके बाप हैं, केंद्रीय मंत्री की धमकियों का संजय राउत ने दिया जवाब

शिवसेना सांसद संजय राउत ने केंद्रीय मंत्री नारायण राणे का नाम लेते हुए कहा कि आप केंद्रीय मंत्री हो सकते हैं, लेकिन ये महाराष्ट्र है, मत भूलना की यहां हम आपके बाप हैं

Updated: Feb 19, 2022, 12:53 PM IST

मुंबई। केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की धमकियों के बाद शिवसेना सांसद संजय राउत ने पलटवार किया है। संजय राउत ने कहा है राणे को कहा कि, 'ये महाराष्ट्र है और ये मत भूलना की यहां हम आपके बाप हैं।' दरअसल, केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने धमकी देते हुए कहा था कि बांद्रा में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास ‘मातोश्री' के 4 लोगों के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का नोटिस तैयार है। उन्होंने ट्वीट में शिवसेना का मखौल उड़ाते हुए कहा था कि इस बार उनके बॉस कहाँ भागेंगे।

राणे के इस बयान के बाद महाराष्ट्र की सियासी सरगर्मियां तेज हो गई। शनिवार को शिवसेना सांसद संजय राउत, विनायक राउत और बीएमसी प्रमुख किशोरी पेडनेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस दौरान राउत ने कहा कि, 'केंद्रीय मंत्री नारायण राणे धमकी दे रहे हैं कि हमारी कुंडली उनके पास है। मैं उनसे कहना चाहता हूँ कि धमकियाँ देना बंद करें। आपकी कुंडली भी हमारे पास है।आप केंद्रीय मंत्री हो सकते हैं, लेकिन ये महाराष्ट्र है। ये न भूलें की यहां हम आपके ‘बाप’ हैं। आप अच्छी तरह से जानते हैं कि इसका क्या मतलब होता है।'

यह भी पढ़ें: मैं फोन पर बात कर रहा था, नहीं देखा कि मुझे किसने मारा, BJP MLA से पिटे अधिकारी कोर्ट में पलटे

शिवसेना और बीजेपी के बीच जारी इस जुबानी जंग के बीच BMC ने जुहू में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बंगले को निरीक्षण एवं परिसर के मापन के लिए नोटिस जारी किया है। ‘आदिश' नामक यह बंगला मुम्बई के पश्चिमी सिविक वार्ड में है। गुरुवार को बीएमसी के सहायक अभियंता (भवन एवं फैक्टरी) ने बंगले के मालिक को नोटिस जारी किया। वैसे तो नोटिस पर किसी का नाम नहीं है लेकिन बीएमसी सूत्रों ने कहा कि अवैध निर्माण की शिकायतों के सत्यापन के लिए महानगरपालिका ऐसा नोटिस जारी करती है।