सीएम योगी बिजली को लेकर थपथपा रहे थे अपनी पीठ, तभी हुई बिजली गुल, वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक सभा को संबोधित कर रहे थे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बोल रहे थे- बिजली 24 घंटे हर एक नागरिक को बिना भेदभाव के मिल रही है, चंद सेकंड में ही गुल हुई बिजली

Updated: Jan 24, 2022, 06:09 PM IST

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने झूठे दावों के लिए सुर्खियों में रहते हैं। इश्तेहार छपवाकर पश्चिम बंगाल का हाइवे और आंध्र प्रदेश का डैम अपना बताकर वह खुब फजीहत झेल चुके हैं। इसी बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें सीएम योगी के दावों की पोल उनके सामने ही खुल गई।

दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिजली को लेकर अपनी सरकार की पीठ थपथपा रहे थे तभी बिजली गुल हो गई। जानकारी के मुताबिक मामला बुलंदशहर का है। 23 जनवरी को सीएम योगी बुलंदशहर में 'हर घर भाजपा' कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि यूपी में बिना भेदभाव के 24 घंटे हर एक नागरिक को बिजली मिल रही है। 

योगी के जुबान से यह बात निकली ही थी कि चंद सेकंड

बाद ही वहां की बिजली गुल हो गई। आलम ये था कि हॉल की बत्ती बुझ गई और माइक ने भी ठीक से काम करना बंद कर दिया। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स सीएम योगी पर खूब व्यंग कर रहे हैं। मध्य प्रदेश कांग्रेस के विधायक पीसी शर्मा ने लिखा है कि, 'बाबाजी जब बिजली पर प्रवचन दे रहे थे , तब ही बिजली चली गई... घोर कलयुग।'