कानपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, अनियंत्रित बस ने दर्जनों लोगों को रौंदा, राष्ट्रपति ने जताया शोक

हादसे में 6 लोगों की मौत, दर्जनों लोग घायल, घण्टाघर से टाटमील चौराहे के बीच की है घटना, बेकाबू हुई ई-बस ट्रैफिक बूथ तोड़ते हुए ट्रक से जा टकराई थी

Updated: Jan 31, 2022, 05:05 AM IST

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में रविवार रात एक दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की जान चली गई। शहर के बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के टाटमिल चौराहे के पास एक तेज रफ्तार बस ने कई लोगों को कुचल दिया। यह सड़क हादसा देखकर राहगीरों की रूह कांप गई। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर शोक प्रकट किया। सीएम ने कहा कि प्रशासन को घायलों का इलाज कराने का निर्देश दिया गया है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया, 'कानपुर में हुई बस दुर्घटना में कई लोगों के हताहत होने की खबर से अत्यंत दुःख हुआ है। इस घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी गहन शोक-संवेदनाएं। मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।' 

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी इस घटना को लेकर दुःख प्रकट किया है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, 'कानपुर से सड़क हादसे का बहुत ही दुखद समाचार प्राप्त हुआ। मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि घायलों को जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले।' 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि, 'कानपुर में हुई सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु अत्यंत दुःखद है। परमपिता दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोक संतप्त परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति दें। घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने हेतु प्रशासन को निर्देश दे दिए गए हैं।' 

जानकारी के मुताबिक घंटाघर से टाटमिल की ओर जा रही थी। बस की वाहनों से टक्कर होने के बाद ड्राइवर ने बस को भगाना चाहा, जिसके चलते ई-बस टाटमिल चौराहे के पास डंपर से टकरा गई। फिलहाल, ड्राइवर घटना के बाद से फरार है। दरअसल, ई-बस हैरिसगंज रेलवे पुल से उतरते ही कृष्णा अस्पताल के पास रॉन्ग साइड में चली गई. यहां बस दो कार, 10 बाइक साथ दो ई-रिक्शा और तीन टेंपों को रौंदते हुए टाटमिल की ओर निकल गई। 

हादसे के बाद सड़क पर चीख पुकार मच गई। ड्राइवर ने बस को भगाना चाहा आखिर में जाकर डंपर से टकरा गई। बस रुकते ही चालक मौके से भाग निकला। हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें अब तक तीन लोगों की ही पहचान हो सकी है. मृतकों की पहचान शुभम सोनकर, ट्विंकल सोनकर, अरसलान के रूप में हुई है।