हम UP में बदलाव लाना चाहते हैं और विपक्ष दंगे भड़काना चाहता है: पीएम मोदी

नरेंद्र मोदी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश में वर्चुअल रैली के माध्यम से साधा समाजवादी पार्टी पर निशाना, बोले- ये नकली समाजवादी है, इनकी मानसिकता दंगाइयों वाली है

Updated: Jan 31, 2022, 10:56 AM IST

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश चुनाव के मद्देनजर एक वर्चुअल रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि हम प्रदेश में बदलाव लाने का प्रयास कर रहे हैं और विपक्ष बदला लेना चाहता है। इन लोगों ने ऐसे लोगों को टिकट दिए हैं, जिनका व्‍यवहार ही सबूत है। ये दंगे की मानसिकता वाले लोग हैं। यह राज्‍य की योगी आदित्‍यनाथ सरकार की विकास की नीतियों के खिलाफ विपक्ष की कुंठा से अधिक कुछ नहीं है।'

पीएम मोदी ने कहा कि, 'जब मैं पांच साल पहले चुनाव के समय पश्चिमी यूपी में आया था, तो आपसे कहा था कि यूपी के विकास के लिए हम कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे। इन पांच वर्षों में योगी जी के नेतृत्व में, यूपी सरकार ने पूरी ईमानदारी से, पूरी निष्ठा से, आपकी सेवा करने का, यूपी के विकास का प्रयास किया है। कोई भूल नहीं सकता कि 5 साल पहले यूपी को लेकर क्या चर्चा होती थी? दबंग और दंगाई ही कानून थे, उन्हीं का कहा ही शासन का आदेश था। व्यापारी लुटता था, बेटी घर से बाहर निकलने में घबराती थी और माफिया, सरकारी संरक्षण में खुलेआम घूमते थे।'

यह भी पढ़ें: गौरक्षक ही बने भक्षक, BJP नेता की गौशाला में सैंकड़ों मृत गायें, मारकर हड्डियां बेचने की आशंका

पीएम मोदी ने पश्चिमी यूपी में हुए सांप्रदायिक दंगों की याद दिलाते हुए कहा कि, 'पश्चिमी यूपी के लोग कभी नहीं भूल सकते कि जब ये क्षेत्र दंगे की आग में जल रहा था, तो पहले वाली सरकार उत्सव मना रही थी। पांच साल पहले- गरीब, दलित, वंचित, पिछड़ों के घर-ज़मीन-दुकान पर अवैध कब्ज़ा, समाजवाद का प्रतीक था। लोगों के पलायन की आए दिन खबर आती थी।अपहरण, फिरौती और रंगदारी ने मध्यम वर्ग और व्यापारियों को तबाह करके रख दिया था। पांच साल में योगी सरकार उत्तर प्रदेश को इन हालातों से बाहर निकाल कर लाई है।'

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि, 'हम यूपी में बदलाव के लिए खुद को खपा रहे हैं, वो आपसे बदला लेने की ठानकर बैठे हैं। इन लोगों ने जिन्हें टिकट दिया है, वो इसका एक और सबूत है। ये बदला लेना ही हमेशा से उनकी सोच रही है। इसलिए मैं देखकर खुश हूं कि यूपी के लोग इन दंगाई सोच रखने वालों से बहुत सावधान हैं, सतर्क हैं। हमारा काम और उनके कारनामे, उनकी कारस्तानी, देखकर इस बार भी यूपी की जनता, भाजपा को भरपूर आशीर्वाद देने जा रही है। और इसमें भी जो हमारे फर्स्ट टाइम वोटर्स हैं, वो खुलकर भाजपा के साथ हैं।'

यह भी पढ़ें: आलू-प्याज सस्ता करने के लिए PM नहीं बने हैं मोदी, पाकिस्तानी कब्जे से जमीन लाना है: केंद्रीय मंत्री

पीएम मोदी ने बीजेपी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि, 'हमारा लक्ष्य था कि किसान को मिलने वाली सरकारी मदद में लूट बंद हो, बेइमानी बंद हो,यूपी के छोटे किसानों के बैंक अकाउंट में सीधी मदद मिले। आज पीएम किसान सम्मान निधि से यूपी के किसानों को 43 हजार करोड़ रुपए से अधिक सीधे उनके बैंक खातों में मिले हैं। इसका लाभ छोटे किसानों को हुआ है। 2017 से पहले की तुलना में दोगुने से भी अधिक खरीद बीते 5 सालों में MSP पर की गई है। हमने गन्ना किसानों की दिक्कतों को समझते हुए उनके बकाए के जल्द से जल्द भुगतान का भी लक्ष्य रखा था। इस लक्ष्य को भी हमने तेजी से पूरा किया।'