पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने रात 2 बजे बुलाई विधानसभा, बोले- यह असामान्य लेकिन ऐतिहासिक

पश्चिम बंगाल में सरकार और राज्यपाल के बीच विधानसभा सत्र की टाइमिंग को लेकर तकरार, विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी ने कहा- निश्चित ही कोई टाइपिंग की गलती हुई होगी जिसे इग्नोर किया जा सकता था

Updated: Feb 25, 2022, 03:36 AM IST

Photo Courtesy: The Week
Photo Courtesy: The Week

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में सिर्फ टाइपिंग की गलती के कारण विधानसभा का सत्र आधी रात के बाद शुरू होगा। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से विवाद के बीच गवर्नर जगदीप धनखड़ ने 7 मार्च को रात 2 बजे विधानसभा की बैठक बुलाई है। धनखड़ ने टाइमिंग को लेकर कहा है कि यह असमान्य लेकिन ऐतिहासिक है।

दरअसल, पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से राज्यपाल को विधानसभा सत्र शुरू करने के लिए जो प्रस्ताव भेजा गया था, उसमें 7 मार्च (सोमवार) 2 PM की जगह 2 AM टाइप हो गया था। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने इस मामले को लेकर बातचीत करने के लिए राज्य के मुख्य सचिव को बुलाया था। लेकिन किसी कारणवश चीफ सेक्रेटरी गवर्नर हाउस नहीं पहुंचे। इसी के बाद राज्यपाल ने रात दो बजे ही विधानसभा सत्र बुलाने का फैसला ले लिया।

यह भी पढ़ें: कोविड के दौरान 19 लाख भारतीय बच्चे हुए अनाथ, लैंसेट की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

राज्यपाल धनखड़ ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने नोटिस की कॉपी शेयर करते हुए लिखा, 'संविधान के अनुच्छेद 174 (1) को लागू करते हुए, कैबिनेट के फैसले को स्वीकार करते हुए, विधानसभा को 07 मार्च, 2022 को रात 2.00 बजे बैठक के लिए बुलाया गया है। आधी रात के बाद 2.00 बजे विधानसभा की बैठक असामान्य और एक तरह से ऐतिहासिक है, लेकिन यह कैबिनेट निर्णय है।'

धनखड़ के इस ट्वीट ने पश्चिम बंगाल विधानसभा के सत्र को चर्चा में ला दिया है। इस मामले को लेकर सत्तारूढ़ दल के तमाम नेता अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। सत्र की टाइमिंग को लेकर बंगाल विधानसभा के स्पीकर बिमान बनर्जी ने कहा है कि निश्चित ही कोई टाइपिंग की गलती हुई होगी, इसे इग्नोर किया जा सकता था। सुबह 2 बजे विधानसभा को आहूत करना अपवाद है। इस संबंध में राज्‍यपाल को जो पहले दो पत्र भेजे गए थे, उनमें दोपहर 2 बजे का उल्‍लेख किया गया था। अब यह मामला कैबिनेट के पास है, वरना मुझे रात 2 बजे ही विधानसभा बुलानी होगी और तमाम, मुख्‍यमंत्री, मंत्री और सदस्‍यों को उस समय पर आना होगा।'