सावधान रहें नरेंद्र मोदी, दिल्ली का किला तोड़ने के लिए हूं तैयार, तेलंगाना सीएम KCR ने भरी हुंकार

तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने दी बीजेपी को चेतावनी, अगर कोई हमारे कार्यकर्ताओं को छूएगा तो उन्हें नष्ट कर दिया जाएगा

Updated: Feb 12, 2022, 07:35 AM IST

Photo Courtesy: Hindustan
Photo Courtesy: Hindustan

हैदराबाद। टीआरएस प्रमुख व तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी को सख्त लहजे में चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि यदि हमारे पार्टी के लोगों को कोई छूएगा तो उन्हें नष्ट कर दिया जाएगा। तेलंगाना सीएम ने प्रधानमंत्री मोदी को कहा है कि सावधान रहें, मैं दिल्ली का किला तोड़ने के लिए तैयार हूं।

केसीआर ने जनगांव जिले के यशवंतपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर जरूरी हुआ तो वह दिल्ली का किला तोड़ने के लिए राष्ट्रीय राजनीति में भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'आप हमें नेशनल प्रोजेक्ट नहीं देते हैं, आप हमें मेडिकल कॉलेज नहीं देते हैं। अगर आप हमारा समर्थन नहीं करते हैं, तो कोई बात नहीं। हम आपको सत्ता से दूर भगाएंगे और एक ऐसी सरकार लाएंगे जो हमारी मदद करेगी।'

यह भी पढ़ें: बेबुनियाद और दुर्भावना से भरे हुए हैं सभी आरोप, ED की कार्रवाई पर राणा अय्यूब में तोड़ी चुप्पी

टीआरएस चीफ ने इस दौरान कहा कि, 'तेलंगाना सरकार केंद्र की एनडीए सरकार की ओर से प्रस्तावित बिजली सुधारों को लागू नहीं करेगी। उन्होंने कहा, 'यदि राष्ट्रीय राजनीति में प्रभावशाली भूमिका निभाने की आवश्यकता हो तो निश्चित रूप से हमें अपने राष्ट्र के लिए लड़ना चाहिए। यदि जनता मुझे आशीर्वाद दे तो मैं दिल्ली का किला तोड़ने के लिए तैयार हूं। सावधान रहें नरेंद्र मोदी।'

तेलंगाना सीएम ने आगे कहा कि, 'मुझे मीडिया के माध्यम से पता चला कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जंगांव में टीआरएस कैडर पर हमला किया। हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि यदि कोई हमारी पार्टी के लोगों को छूएगा, तो उन्हें नष्ट कर दिया जाएगा।' केसीआर ने पीएम मोदी के किसानों की आय दोगुनी करने के नारे का मखौल उड़ाते हुए कहा कि ईंधन और उर्वरक की बढ़ती कीमतों से किसानों का खर्च दोगुना हो गया है।