Portfolio Distribution : सिंधिया को मिला मक्खन और बीजेपी को छाछ

Minstries for Scindia MLAs : हेल्‍थ, परिवहन, जल संसाधन, राजस्व, ग्रामीण विकास, खाद्य, उद्योग, महिला एवं बाल विकास, राजस्‍व मंत्रालय

Publish: Jul 13, 2020, 09:46 PM IST

मुख्‍यमंत्री शिवराज चौहान के 11 दिनों के मंथन के बाद मक्खन सिंधिया खेमे के हिस्से आ गया और बीजेपी के हाथ आया छाछ। विभागों के बंटवारे में सिंधिया खेमे ने ज्यादातर मलाईदार विभाग हासिल कर लिया है। उद्योग, परिवहन, राजस्व, जल संसाधन, उर्जा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, लोक स्वास्थ्य विभाग, पंचायत और ग्रामीण विकास, खाद्य मंत्रालय और  महिला बाल विकास सिंधिया खेमे के मंत्रियों को मिले हैं।  

मंत्रिमंडल के विस्‍तार के समय ज्‍योतिरादित्‍य खेमे के दबाव को देखते हुए सीएम शिवराज ने कहा था कि मंथन से अमृत ही निकलता है। विष तो शिव पी जाया करते हैं। यह बात सच भी साबित हुई। मंत्रिमंडल विस्‍तार हुआ तो सिंधिया खेमे का पलड़ा ही भारी रहा। विभाग बंटवारे में भी शिवराज सिंह चौहान ने अपनी ताकत झोंक दी मगर अधिकांश महत्‍वपूर्ण विभाग बीजेपी के खाते में आने से रह गए। सिंधिया कांग्रेस सरकार में दिए गए विभाग ही अपने समर्थक मंत्रियों को दिलाना चाहते थे, लेकिन राजनीतिक पंडितों का मानना है कि सिंधिया कमाईवाले मंत्रालय हासिल करने में सफल रहे। 

सिंधिया खेमे के मंत्री तुलसीराम सिलावट को जल संसाधन मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विभाग दिया गया है, जबकि कांग्रेस सरकार में इनके पास हेल्‍थ विभाग था। गोविंद सिंह राजपूत को राजस्व एवं परिवहन दिया गया है। अभी शिवराज ने इन्‍हें खाद्य मंत्री बनाया था। कांग्रेस सरकार में राजपूत के पास यही विभाग थे। इमरती देवी को महिला एवं बाल विकास फिर से मिल गया है। सिंधिया की खास इमरती देवी के पास कांग्रेस सरकार में भी यही विभाग था।

कांग्रेस सरकार में स्‍कूल शिक्षा मंत्री रहे डॉक्टर प्रभुराम चौधरी अब लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री होंगे। कांग्रेस में श्रम मंत्री रहे महेंद्र सिंह सिसोदिया को पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री बनाया गया है। प्रद्युम्न सिंह तोमर को ऊर्जा तथा राजवर्धन सिंह प्रेम सिंह दत्तीगांव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री बनाया गया है।

राज्‍य मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी, गिर्राज डंडोतिया किसान कल्याण एवं कृषि विकास, सुरेश धाकड़ लोक निर्माण विभाग तथा ओपीएस भदौरिया को नगरीय विकास एवं आवास विभाग का राज्‍य मंत्री बनाया गया है।

सिंधिया खेमे के अलावा बिसाहू लाल सिंह को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, एंदल सिंह कंसाना को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, हरदीप सिंह डंग को नवीन एवं नवकरणीय उर्जा, पर्यावरण मंत्री बनाया गया है।