Mexico : तस्करों ने जलायी कोकीन से भरी हवाई जहाज

Narcos Clash : मेक्सिको की मिलिट्री ने Drug माफियाओं का पीछा किया तो बचने के लिए तस्करों ने की आपातकालीन लैंडिंग

Publish: Jul 08, 2020, 05:21 AM IST

मेक्सिको की मिलिट्री को 6 जुलाई को युकतान Yuctan peninsula में ड्रग तस्करी करने वाला प्लेन मिला। यह जली हुई अवस्था में था और बताया जा रहा है कि जब एक मिलिट्री एयरक्राफ्ट ने इसका पीछा करना शुरू किया तब इसने आपातकालीन लैंडिग की। कहा यह भी जा रहा है कि जहाज में सवार ड्रग तस्करों ने खुद ही इसमें आग लगा दी। जले हुए जहाज के पास 390 किलोग्राम कोकीन से भरा एक ट्रक मिला है। अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। रक्षा विभाग का कहना है कि यह जहाज दक्षिणी अमेरिका से आया था और मेक्सिको की सीमा में घुसते ही इसके ऊपर नजर रखी जा रही थी।

इस जलते हुए जहाज का एक वीडियो पोस्ट किया गया है। जिसमें दिख रहा है कि जहाज ने युक्तान ग्रामीण इलाके में एक दो लेन के हाईवे पर आपातकालीन लैंडिग की। मेक्सिको के ब्रॉडकास्टर मिलेनियो के अनुसार यह जहाज वेनेजुएला से आया था। हालांकि, मेक्सिको सरकार ने इस बारे में अभी कोई टिप्पणी नहीं की है।

एक वेबसाइट एविएशन सेफ्टी नेटवर्क ने जहाज की पहचान दशकों पुराने Bae-125 के रूप में की है। बताया जा रहा है कि 15 सीटर इस प्लेन की कीमत 10 लाख डॉलर तक हो सकती है। वहीं ट्रक से मिली कोकीन की कीमत लगभग पचास लाख डॉलर आंकी गई है। अधिकारियों का कहना है कि इतनी भारी मात्रा में कोकीन पकड़ने जाने से ड्रग तस्करों को बहुत बड़ा नुकसान होगा।