NEET JEE Main 2020 : दोनों परीक्षाएं स्‍थगित

Coronavirus India : JEE Main 1 से 6 सितंबर और NEET 2020 का आयोजन 13 सितंबर को होगा

Publish: Jul 04, 2020, 08:40 AM IST

Coronavirus के बढ़ते मामलों को देखते हुए मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE Main 2020 टाल दी गई है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने नई तारीखों का एलान किया है। उन्‍होंने बताया कि जेईई मेन/एडवांस और नीट की परीक्षाएं सितंबर 2020 में आयोजित की जाएंगी। JEE Main 1 से 6 सितंबर तथा NEET 2020 का आयोजन 13 सितंबर को होगा।

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए छात्रों और अभिभावकों की ओर से लगातार इन परीक्षाओं को टालने की मांग कर रहे थे। इसे देखते हुए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने एक समिति का गठन किया था जिसने स्थिति की समीक्षा कर आज अपनी रिपोर्ट दी। करेगी। इस कमिटी को आज यानी 3 जून तक अपनी रिपोर्ट देनी है।नीट परीक्षा 26 जुलाई और जेईई परीक्षा का आयोजन 18-23 जुलाई को होनी थी।

 

इसके पहले सीबीएसई और आईसीएसई की परीक्षाओं को भी रद्द किया जा चुका है। 5 जुलाई को होने वाली सीटेट की परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया है।