पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना के पिता का हुआ निधन, कैंसर से थे पीड़ित

हालांकि रैना के पिता के निधन की पुष्टि खुद पूर्व क्रिकेटर की ओर से अब तक नहीं की गई है

Updated: Feb 06, 2022, 08:44 AM IST

Photo Courtesy: Mykhel.com
Photo Courtesy: Mykhel.com

नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना के पिता का निधन हो गया है। हालांकि खुद पूर्व क्रिकेटर की ओर से इसकी पुष्टि अब तक नहीं की गई है। लेकिन रैना के परिचित एक पत्रकार ने अपने ट्विटर हैंडल पर उनके पिता के निधन की जानकारी दी है।

पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना के ट्विटर हैंडल से आखिरी ट्वीट आज सुबह सुबह से ही किया गया है। जिसमें उन्होंने स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। 

सुरेश रैना के पिता त्रिलोक चंद रैना ने गाजियाबाद स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। उन्होंने ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में अपनी सेवा दी थी। दिसंबर से ही रैना के पिता की तबीयत नासाज चल रही थी। वे कैंसर से पीड़ित थे। सुरेश रैना खुद अपने पिता की सेवा में लगे हुए थे।

सुरेश रैना ने अगस्त 2020 में भारतीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। वे आईपीएल के पिछले सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेलते नजर आए थे। सुरेश रैना क्रिकेट के तीनों प्रारूप में शतक लगाने वाले टीम इंडिया के पहले बल्लेबाज थे। रैना ने 2010 के टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप के दौरान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए शतक जमाया था।