कोरोना वायरस: ऑस्ट्रेलिया ने चीन को लेकर स्वतंत्र जांच की मांग की

ऑस्ट्रेलिया ने यह मांग अमेरिका राष्ट्रपति द्वारा चीन पर लगातार किए जा रहे हमलों के बीच की है.

Publish: Apr 21, 2020, 02:03 AM IST

कोरोना वायरस को लेकर अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते विवाद को लेकर ऑस्ट्रेलिया ने जांच की मांग की है. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कहा गया है कि वो कोरोना वायरस के स्रोत और इसके फैलाव को लेकर अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग करता है.

कोरोना वायरस के चीन के वुहान में स्थित एक वेट मार्केट से सबसे पहले आने की रिपोर्ट्स मौजूद हैं. यह पिछले साल नवंबर में सबसे पहले पटल पर आया था. तबसे लेकर अब तक यह वायरस पूरी दुनिया में 24 लाख से अधिक लोगों को संक्रमित कर चुका है, वहीं इसकी वजह से दुनिया भर में एक लाख 65 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

ऑस्ट्रेलिया ने कोरोना वायरस को लेकर चीन की पारदर्शिता पर भी सवाल उठाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री मराइस पेन ने कहा कि वायरस को लेकर चीन की पारदर्शिता उनके लिए बहुत बड़ा मुद्दा है.

उन्होंने कहा कि इसे लेकर एक स्वतंत्र जांच की जरूरत है और ऑस्ट्रेलिया जरूर चाहेगा कि ऐसा हो.

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ये बयान ऐसे समय में आए हैं जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप कोरोना वायरस को लेकर चीन पर लगातार हमलावर हैं. ट्रंप ने यहां तक कहा है कि अगर चीन जानबूझकर इस महामारी के लिए जिम्मेदार है तो उसे परिणाम भुगतने होंगे.

इससे पहले पिछले सप्ताह चीन की तरफ झुकाव रखने का आरोप लगाकर ट्रंप ने विश्व स्वास्थ्य संगठन की फंडिंग रोक दी. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ट्रंप के इन आरोपों को पूरी तरह से बेबुनियाद बताया था.