India Australia: समोसा और ScoMosas की Diplomacy

आस्ट्रेलिया के पीएम Scott Morrison का प्रधानमंत्री मोदी को समोसे पर न्यौता

Publish: Jun 01, 2020, 12:59 PM IST

Photo courtesy : india today
Photo courtesy : india today

भारतीय व्यंजनों की दुनिया दीवानी है। इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन भी भारतीय समोसे के शौकीन हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया पीएम ने रविवार को समोसे बनाए, और उसकी फोटो अपने सोशल मीडिया पर शेयर की। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने इसे ‘स्कॉमोसा’नाम दिया है। मॉरिसन ने आम की चटनी के साथ ‘स्कॉमोसा’ की एक फोटो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है। जिसे उन्होंने पीएम नरेंद मोदी को भी टैग किया और कहा कि वो इसे उनके साथ शेयर करना चाहेंगे। उन्होंने लिखा, 'आम की चटनी के साथ संडे स्कॉमोसा. चटनी सहित! 

 

मारिसन के ट्वीट का जवाब देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा कि “हम हिंद महासागर से जुड़े हैं और भारतीय समोसा से एक हुए हैं, यह काफी स्वादिष्ट दिखाई देता है प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन! जब हम कोरोना महामारी के खिलाफ युद्ध जीत जाएंगे, तो साथ में समोसे का लुत्फ उठाएंगे, 4 जून को होने वाली हमारी वीडियो मीट के लिए उत्साहित हूं।

आपको बता दें कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के बीच भारत-ऑस्ट्रेलिया शिखर सम्मेलन 4 जून को होना वाला है। इस दौरान दोनों नेता वीडियो लिंक के जरिए आपसी संबंधों को बढ़ाने पर चर्चा करेंगे। इस ऑनलाइन मीटिंग में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कोरोना महामारी समेत व्यापार, डिफेंस और तकनीक के आदान-प्रदान को लेकर कई समझौते होने की संभावना है।