PNB Scam : कर्मचारियों ने ही की बैंक के साथ धोखाधड़ी

 सीबीआई की जांच के दौरान 32 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला आया सामने

Publish: Jun 12, 2020, 09:51 PM IST

पंजाब नेशनल बैंक में 32 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीएनबी के ही कुछ सीनियर अधिकारियों ने बैंक के साथ धोखाधड़ी कर दी। यह सूचना सीबीआई के छानबीन के दौरान सामने आई है। बैंक से धोखाधड़ी का मामला 2015 के दौरान सामने आया। चारों ही अधिकारियों ने भुवनेश्वर की एक निजी कंपनी ग्लोबल ट्रेडिंग सॉल्यूशन के साथ साज़िश रची जिसके तहत ये अपने ही बैंक का पैसा गोल कर गए।

दरअसल सीबीआई ने बैंक फ्रॉड के मामले में देश के चार अलग अलग राज्यों में पीएनबी के कुछ अधिकारियों के घर व दफ्तरों पर छापे मारी की। जिसमें पीएनबी बैंक से उसके अधिकारियों द्वारा ही बैंक से धोखाधड़ी करने की घटना का मामला सामने आया है।  सीबीआई के अनुसार पीएनबी के कुल चार अधिकारी इस पूरे घटनाक्रम के पीछे शामिल थे। ऐसे में सीबीआई ने भुवनेशवर, कोलकाता, जम्मू और विशाखापट्टनम में आरोपित अधिकारियों के आवास पर छापा मारा। चारों ही अधिकारियों को के बारे में तफ्तीश जारी है।

गौरतलब है कि अपने ही बैंक को 32 करोड़ रुपए का चूना लगाने वाले 4 लोगों में से 2 अभी भी कार्यरत हैं। जबकि दो रिटायर हो चुके हैं। सीबीआई ने मीडिया को बताया है कि जांच के दौरान उसके हाथ कई अहम दस्तावेज़ लगे हैं।