कोरोना का खतरा टला नहीं, तेहरान में लॉकडाउन खत्‍म

ईरान में कोरोना वायरस का प्रकोप अभी भी कम नहीं हुआ है, इसके बावजूद ईरान ने शनिवार को अपनी राजधानी तेहरान से लॉक डाउन हटा लिया है और सरकारी तथा निजी क्षेत्र के कर्मचारियों से काम और लौटने का आह्वान किया है।

Publish: Apr 19, 2020, 11:14 AM IST

ईरान में कोरोना वायरस का प्रकोप अभी भी कम नहीं हुआ है, इसके बावजूद ईरान ने शनिवार को अपनी राजधानी तेहरान से लॉक डाउन को हटा लिया है और सरकारी तथा निजी क्षेत्र के कर्मचारियों से काम पर लौटने का आह्वान किया है। ईरान के बाकी प्रांतों में भी एक सप्ताह पहले दो हफ्ते के लॉक डाउन और यात्रा प्रतिबंधों को हटा लिया गया था। हालांकि अभी भी देश में स्कूल, कॉलेज और खेलों का आयोजन बंद रहेगा। रेस्टोरेंट में भी आने जाने पर पाबंदी रहेगी।

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने अपनी रिटर्न टू वर्क पॉलिसी को स्मार्ट डिस्टेसिंग की रणनीति कहा है, जो दो दुश्मनों से लड़ेगी। गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों के चलते ईरान की अर्थव्यवस्था पहले ही संकट में है। दूसरे खाड़ी देशों में कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित ईरान ही हुआ है।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार ईरान में कोरोना महामारी से अब तक देश के कुछ बड़े अधिकारियों समेत 5 हजार लोगों की जान जा चुकी है और 80 हजार लोग संक्रमित हैं। प्रतिबंधों में ढील देने पर देश के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि देश मे एक बार फिर संक्रमण के मामलों में उछाल आ सकता है।

इससे पहले शुक्रवार को ईरान की सेना ने तेहरान और अन्य शहरों में वार्षिक परेड की, पर इस बार मिसाइल, ड्रोन और अन्य सैन्य साजो सामान की जगह सेना ने एम्बुलेंस और चिकित्सा उपकरणों का प्रदर्शन किया।