PM Narendra Modi: कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत की एकता याद रहेगी  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमें हमेशा ध्यान रखना है कि हम कोरोना को जितना रोक पाएंगे, उसका बढ़ना जितना रोक पाएंगे।

Publish: Jun 17, 2020, 06:06 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना की समीक्षा को लेकर देश के कुल 21 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए बातचीत की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए मुख्यमंत्रियों से रूबरू होने के दौरान प्रधानमंत्री ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एक होकर लड़ने के लिए प्रशंसा की। मोदी ने कहा कि भविष्य में जब कभी भारत की कोरोना के खिलाफ लड़ाई का अध्ययन होगा, तो ये दौर इसलिए भी याद किया जाएगा कि कैसे इस दौरान हमने साथ मिलकर काम किया। मोदी ने आगे कहा कि इस आपदा की घड़ी में हमने दुनिया के सामने कोऑपरेटिव फेडरलरिज्म का सर्वोत्तम उदाहरण पेश किया है।

गौरतलब है कि मोदी आज 21 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों व एलजी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना महामारी के ऊपर चर्चा कर रहे थे। कल प्रधानमंत्री यूपी,एमपी, राजस्थान समेत कुल 15 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे। चर्चा में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहेंगे।

एक भी भारतीय की मौत पीड़ादायक, लेकिन भारत का रिकवरी रेट अच्छा

प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ अपने संबोधन में कहा कि कोरोना वायरस के कारण देश के एक भी नागरिक की मौत पीड़ादायक है। हालांकि प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि एक सच यह भी है कि दुनिया के बाकी देशों की तुलना में भारत में कम मौतें हो रही हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में कोरोना से रिकवरी रेट काफी अच्छा है। गौरतलब है कि भारत में अब तक कोरोना के मामले साढ़े तीन लाख के आस पास पहुंच गए हैं। लेकिन गनीमत है कि आधे से ज़्यादा लोग अब तक कोरोना से जंग जीत चुके हैं। लगभग 1 लाख 80 हज़ार से ज़्यादा लोग कोरोना के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

विश्व भर में हो रही है भारत की तारीफ

प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्रियों से चर्चा के दौरान कहा कि आज पूरा विश्व कोरोना की इस लड़ाई में भारत के अथक प्रयासों की सराहना कर रहा है। मोदी ने कहा 'दुनिया के बड़े-बड़े एक्सपर्ट्स, हेल्थ के जानकार, लॉकडाउन और भारत के लोगों द्वारा दिखाए गए अनुशासन की आज चर्चा कर रहे हैं।आज भारत में रिकवरी रेट 50 प्रतिशत से ऊपर है। आज भारत दुनिया के उन देशों में अग्रणी है जहां कोरोना संक्रमित मरीज़ों का जीवन बच रहा है।

मोदी ने लोगों से की सचेत रहने की अपील

प्रधानमंत्री ने देश की जनता से कोरोना के प्रति सचेत और सजग रहने की अपील की है। मोदी ने देशवासियों से कोरोना से बचने के लिए हर तरह की सावधानी बरतने के लिए कहा है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमें हमेशा ध्यान रखना है कि हम कोरोना को जितना रोक पाएंगे, उसका बढ़ना जितना रोक पाएंगे। उतना ही हमारी अर्थव्यवस्था खुलेगी, हमारे दफ्तर खुलेंगे, मार्केट खुलेंगे, ट्रांसपोर्ट के साधन खुलेंगे, और उतने ही रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे।

किसानों की आय बढ़ने का दिलाया भरोसा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी वीडियो कॉन्फ्रेंस में किसानों की आया बढ़ने का भरोसा दिलाया। मोदी ने कहा 'किसान के उत्पाद की मार्केटिंग के क्षेत्र में हाल में जो रिफॉर्म्स किए गए हैं, उससे भी किसानों को बहुत लाभ होगा। इससे किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए नए विकल्प उपलब्ध होंगे, उनकी आय बढ़ेगी और स्टोरेज के अभाव के कारण उनको जो नुकसान होता था, उसे भी हम कम कर पाएंगे।

आज पीएम नरेंद्र मोदी पंजाब, चंडीगढ़, उत्तराखंड, हिमाचल, लद्दाख,झारखंड, छत्तीसगढ़ ,गोवा, केरल, पुडुचेरी,असम, त्रिपुरा, मेघालय, अरुणाचल , मिजोरम, सिक्किम, मणिपुर, नागालैंड , अंडमान-निकोबार , दादर नगर हवेली और दमन दीव ,लक्षद्वीप के सीएम और उपराज्यपाल से बात करेंगे.