Unlock 1 : नई गाइडलाइन, 20 से ज्‍यादा कर्मचारी allow नहीं

Unlock 1 : दफ्तर के अंदर फेस मास्क लगाना अनिवार्य है, ऐसा न करने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त करवाई की जाएगी।

Publish: Jun 10, 2020, 03:07 AM IST

Coronavirus india संक्रमण के खतरे को बढ़ता देख केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के लिए नए दिशा निर्देश जारी किए हैं। मंगलवार को केंद्रीय कार्मिक लोक शिकायत मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन्स के मुताबिक अब दफ्तरों में 20 से ज्यादा कर्मचारियों को रहने की इजाजत नहीं होगी वहीं एसिम्टेमेटिक कर्मियों को दफ्तर आने की इजाजत नहीं होगी। किसी व्यक्ति को अगर सर्दी-जुकाम, खांसी या बुखार है तो उसे घर पर ही रहना होगा। दफ्तर के अंदर फेस मास्क लगाना अनिवार्य है, ऐसा न करने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त करवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार के कई अधिकारी व कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं वहीं कुछ लोगों की मौत भी हुई है। ऐसे में केंद्र सरकार ने अब सभी सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रोटोकॉल के तहत काम करने का निर्देश दिए हैं। केंद्र द्वारा मंगलवार को इससे संबंधित एडवाइजरी जारी की गई है। नये दिशा-निर्देशों में सरकार ने कंटेन्मेंट जोन में रहने वाले अधिकारियों व कर्मियों को घर से ही काम करने के निर्देश दिए हैं वहीं सोशल डिस्टेनसिंग के नियम को पालन करने के लिए सचिव व उपसचिव स्तर के अधिकारियों को अल्टरनेटिव तौर पर दफ्तर आने को कहा है।

दफ्तर के खिड़की, दरवाजे खुले रहेंगे

केंद्र सरकार द्वारा जारी नये एडवाइजरी के तहत 20 से ज्यादा कर्मियों को दफ्तर आने पर पाबंदी रहेगी। इस दौरान सभी कर्मचारी रोस्टर के तहत काम करेंगे वहीं उचित वेंटिलेशन के लिए तमाम खिड़कियों और दरवाजों को खोले रखने के भी निर्देश दिए गए हैं। 20 कर्मचारियों के अलावा बाकी लोग वर्क फ्रॉम होम करेंगे। गाइडलाइन में एसिम्टेमेटिक लोगों को दफ्तर आने से पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है जिसके मुताबिक जिन लोगों को सर्दी-जुकाम, खांसी या बुखार है उन्हें घर पर ही रहना होगा।

दफ्तर के अंदर फेस मास्क लगाना अनिवार्य

सरकार ने कहा है की सभी दफ्तरों में फेस मास्क और ऑफिस परिसर में फेस शील्ड लगाना अनिवार्य होगा। इसका उल्लंघन करने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ करवाई भी कि जाएगी। इस दौरान उपयोग में लाए गए ग्लव्स और मास्क को बायो डस्टबिन में डालना अनिवार्य किया गया है, जो लोग नॉर्मल डस्टबिन में इन्हें फेंकेंगे उनके खिलाफ भी करवाई कि जाएगी। संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए सरकार ने यथासंभव फोन और वीडियो कॉलिंग के माध्यम से वार्तालाप करने पर जोर दिया है और आमने-सामने बैठकर बातचीत कम करने के निर्देश दिए हैं। इस बाबत संबंधित अधिकारी के चैंबर में वीडियो कॉलिंग की सुविधा कराई जाएगी।

संक्रमण से बचने के लिए सरकार ने हर आधे घंटे पर हाथ, कंप्यूटर, माउस, स्विच, दरवाजे के हैंडल व अन्य वस्तुओं को सैनिटाइज करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान आंगतुक लोगों तथा कर्मचारियों को भी 1 मीटर की दूरी बनाकर रहना होगा।