Corona Vaccine : 15 अगस्त तक भारत में लांच हो सकती है कोवैक्सीन 

COVAXIN : 7 जुलाई से क्लीनिकल ट्रायल, कुल दो चरणों में होगा परीक्षण

Publish: Jul 03, 2020, 11:58 PM IST

भारत में 15 अगस्त तक Corona Vaccine कोवैक्सीन को लॉन्च किया जा सकता है। आईसीएमआर और भारत बायोटेक कम्पनी द्वारा तैयार किए गए इस वैक्सीन लॉन्च किए जाने की तैयारी है। उम्मीद जताई जा रही है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो अगले महीने इस वैक्सीन को लॉन्च कर दिया जाएगा।

कोवैक्सिन को हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड कंपनी ने भारत चिकित्सा अनुसंधान के सहयोग से तैयार किया है। 7 जुलाई से इसका परीक्षण होना है। कुल दो चरणों में इसका परीक्षण होना है। अगर दोनों ही चरणों में सफलता प्राप्त होती है, तो ऐसे में इस वैक्सीन को अगले महीने तक लॉन्च भी किया जा सकता है।

भारत चिकित्सा अनुसंधान ( आईसीएमआर) ने सभी स्टेकहोल्डर को पत्र लिख कर कोवैक्सिन के परीक्षण और उसके सफल परिणाम आने पर अपनी योजना के बारे में बताया है। इंडिया टुडे के मुताबिक आईसीएमआर इस वैक्सीन का परीक्षण 12 अलग अलग संस्थानों में करेगी। जिसके मद्देनजर आईसीएमआर ने सभी संस्थानों को क्लीनिकल ट्रायल तेज़ी से करने के निर्देश दिए हैं। ज़ाहिर है आईसीएमआर जल्द से जल्द भारत में कोरोना की दवा मुहैया कराना चाहती है। आईसीएमआर ने अपने पत्र में लिखा है कि जैसे ही दोनों परीक्षण सफल होते हैं, तो इस BB152 Covid vaccine ( कोवैक्सिन ) को 15 अगस्त तक लॉन्च कर दिया जाएगा।

इस समय दुनिया भर में 100 से भी अधिक अलग अलग स्थानों पर कोरोना की दवा विकसित करने को लेकर काम चल रहा है। हालांकि दस से भी कम देश क्लीनिकल ट्रायल की स्टेज पर पहुंचे हैं। दूसरी ओर भारत भी अब ह्यूमन ट्रायल के स्तर पर पहुंच गया है।