राहत की खबर : कोरोना का टीका जल्द

दुनिया भर में तीन लाख से ज्यादा लोगों को चपेट में ले चुके कोरोना वायरस का टीका जल्द उपलब्ध हो सकता है। अमेरिका और चीन की दवा कंपनियों की ओर से यह राहत भरी खबर आई है।

Publish: Mar 25, 2020, 02:10 AM IST

corona vaccine
corona vaccine

नई दिल्‍ली।

कोविड-19 महामारी फैलने के बाद सरकारों ने सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए हैं और दुनियाभर में दवा कंपनियां और रिसर्च प्रयोगशालाएं पूरी तरह जुटी हुई हैं। फिलहाल इस नयी बीमारी के लिए कोई मान्य टीका या दवा नहीं है। ऐसे में कोरोना पर अमेरिका और चीन से राहत भरी खबर आ रही है। चीन ने इसके टीके के लिए क्लीनिकल ट्रायल का पहला चरण शुरू किया है। यह परीक्षण ऐसे वक्त शुरू हुआ है जब अमेरिका के स्वास्थ्य अधिकारियों ने पिछले सप्ताह कहा था कि उन्होंने सिएटल में संभावित टीके का परीक्षण किया है। 17 मार्च को देश के क्लीनिकल ट्रायल रजिस्ट्री में जमा किये गए दस्तावेजों के अनुसार चीन का प्रयास 16 मार्च को शुरू हुआ, जिसके साल के आखिर तक चलने की संभावना है। उसी दिन अमेरिका ने भी इसकी घोषणा की थी।

दूसरी तरफ, अमेरिका स्थित फार्मास्युटिकल कंपनी मॉडर्ना कोविड – 19 के टीके की टेस्टिंग पर पिछले कुछ अर्से से काम कर ही है। इस कंपनी ने सोमवार को एलान किया कि वो टीके को जल्दी ही सीमित मात्रा में बनाने में सफल होगी। कंपनी ने सोमवार को यूएस सिक्योरिटीज़ एंड एक्सचेंज कमीशन को इस संबंध में डिस्कलोज़र रिपोर्ट पेश की।

कमर्शियल तौर पर उपलब्ध होने वाला टीका अभी 12-18 महीने उपलब्ध नहीं हो सकेगा लेकिन आपातकालीन इसतेमाल के लिए ये टीका कुछ लोगों के लिए उपलब्ध हो सकता है जिनमें संभवत: हेल्थकेयर में लगे लोग शामिल हो सकते हैं।