Cricket match fixing : फिल्मों की तरह क्रिकेट में भी सब फिक्स !

मैच फिक्सिंग के मुख्य आरोपी संजीव चावला ने कहा है कि क्रिकेट में भी फिल्मों की तरह सब फिक्स होता है। क्रिकेट मैच में भी सब कुछ पहले से तय होता है।

Publish: May 31, 2020, 11:51 PM IST

Photo courtesy : cricket plays
Photo courtesy : cricket plays

2000 में हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे बड़े मैच फिक्सिंग के मुख्य आरोपी संजीव चावला ने एक बहुत बड़ा खुलासा किया है। संजीव चावला ने कहा है कि क्रिकेट में भी फिल्मों की तरह सब फिक्स होता है। जैसे फिल्मों की पटकथा पहले से तय होती है, वैसे ही क्रिकेट के मैच में भी सब कुछ पहले से तय होता है। यह खुलासा संजीव चावला ने दिल्ली पुलिस को दिए अपने एक बयान में किया है। साथ ही चावला ने मैच फिक्सिंग में अंडरवर्ल्ड का हाथ भी बताया है।

गौरतलब है कि संजीव चावला एक क्रिकेट बुकी है। चावला पर सन 2000 में भारत - दक्षिण अफ्रीका के बीच हुई क्रिकेट श्रृंखला में मैच फिक्स करने का आरोप है। 2000 में दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत में सिरीज़ खेलने पहुंची थी, जिसके बाद चावला ने उस समय दक्षिण अफ्रीका के कप्तान हेंसी क्रोनिए, हर्षल गिब्स समेत दो और दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों से फोन पर बातचीत करते हुए दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की नज़र में आया था। जिसके बाद साउथ अफ्रीका में जांच के लिए बने किंग कमिशन के सामने हेंसी क्रोनिए ने मैच फिक्सिंग में शामिल होने की बात कबूली थी। जिसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम भी फिक्सिंग के साए फंस चुकी थी। अजहरुद्दीन और अजय जडेजा जैसे खिलाड़ियों के नाम आए थे।

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के हवाले से पता चला है कि संजीव चावला ने दिल्ली पुलिस को दिए अपने बयान में कहा है कि ' निर्देश जैसे फिल्म पर पूरा कंट्रोल रखते हैं, वैसे ही अंडरवर्ल्ड क्रिकेट के मैच को नियंत्रित करता है।' चावला ने ज़्यादा कुछ बताने से मना कर दिया, उसका कहना है कि अगर वह ज़्यादा कुछ बताएगा तो उसकी जान पर बन आएगी। हालांकि दिल्ली पुलिस ने कहा है कि चावला का जांच में सहयोग नहीं करना यह बताता है कि चावला खुद भी इस पूरे प्रकरण में दोषी है। दिल्ली क्राइम ब्रांच के प्रवीर रंजन ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि चूंकि अभी जांच चल ही रही है, ऐसे में ज़्यादा कुछ बता पाना न तो अभी संभव और न ही मुनासिब।

गौरतलब है कि संजीव चावला 2000 में भारत में खेले गए भारत और दक्षिण अफ्रीका की सिरीज़ में मैच फिक्सिंग में शामिल होने का का मुख्य आरोपी है। चावला को इसी साल की शुरुआत में लंदन से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया है।  दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 2013 में चावला और क्रोनिए के खिलाफ चार्जशीट दर्ज की थी। ज्ञात हो कि 2002 में क्रोनिए की एक हवाई दुर्घटना में मौत हो चुकी है। चावला 90 के दशक में भारत से इंग्लैंड गया था। चावला लंदन में कपड़ों का कारोबार करता था।वहीं पर उसकी मुलाकात फिक्सिंग मामले के तीन अन्य आरोपियों से हुई थी। तीन अन्य सट्टेबाज, कृष्ण कुमार, राजेश कालरा और सुनील दारा भी मैच फिक्सिंग के मामले में आरोपी हैं। फिलहाल अभी सभी बेल पर बाहर हैं।