Diesel Price Hike : पहली बार पेट्रोल से महंगा डीजल

कच्चे तेल की कीमतों में मामूली तेजी के बीच 18 वें दिन भी डीजल की कीमत में बढ़ोतरी, दिल्ली में पहली बार पेट्रोल से महंगा हुआ डीजल

Publish: Jun 24, 2020, 11:13 PM IST

Courtesy : the statesman
Courtesy : the statesman

Lockdown के बाद जब देश में राहत की उम्‍मीद की जा रही है तब लगातार 18वें दिन डीजल की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। देश के इतिहास में पहली बार दिल्ली में आज डीजल पेट्रोल से भी महंगा हुआ है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में मामूली तेजी के बीच डीजल का दाम बढ़ा है।हालांकि आज पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पिछले 18 दिनों में डीजल की कीमत कुल 10.48 रुपये प्रति लीटर बढ़ी है और पेट्रोल 8.50 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है।

दिल्ली में एक लीटर डीजल 0.48 पैसे महंगा हुआ है। इसके बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 79.76 रुपये प्रति लीटर हो गई। वहीं, डीजल की कीमत 79.88 रुपये प्रति लीटर हो गई। 

सामान्यतौर पर डीजल और पेट्रोल की कीमतों में कम से कम 10 रूपए का अंतर होता था। डीजल का इस्तेमाल देशभर में सार्वजविक परिवहन और माल-ढुलाई के लिए होता रहा है। आम उपभोक्ता वस्तुओं के परिवहन और खेती किसानी में भी डीजल ईंधन का बड़े पैमाने पर उपयोग होता है।  इसलिए महंगाई कम रखने के लिए सरकारें पेट्रोल के मुकाबले डीजल पर कम टैक्स लगाती थीं। लेकिन अक्टूबर 2014 में डीरेग्यूलेशन के बाद दोनों पर टैक्‍स का अंतर कम होता चला गया है। यही कारण है कि डीजल के दाम पेट्रोल से अधिक हो गए हैं।