Pulwama Encounter : जैश कमांडर समेत 3 आतंकी ढ़ेर

मुठभेड़ में मारे गए जैश टॉप कमांडर का नाम इकरम उर्फ फौजी भाई बताया जा रहा है। मारे गए आतंकियों में मौलाना मसूद अजहर का भतीजा भी शामिल है।

Publish: Jun 04, 2020, 05:56 AM IST

जम्मू कश्मीर के पुलवामा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों में मुठभेड़ हुई। जिसमें सुरक्षा बलों ने जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को ढ़ेर कर दिया है। सुरक्षा बलों ने तीनों आतंकियों के शव को कब्जे में ले लिया है। आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी बरामद हुआ है। इस मुठभेड़ के दौरान सेना का एक जवान भी घायल हुआ है। जिसे इलाज के लिए सेना के 92 बेस अस्पताल में भर्ती किया गया है।

सुरक्षाबलों को आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। जिसके बाद बुधवार सुबह पुलवामा के कंगन इलाके की घेराबंदी कर सर्चिंग अभियान चलाया गया था। जिसके बाद आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। इसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। जिसमें 3 आतंकवादी मारे गए। मुठभेड़ में मारे गए जैश टॉप कमांडर का नाम इकरम उर्फ फौजी भाई बताया जा रहा है। आपको बता दें कि इकरम का नाम कुछ दिन पहले पुलवामा में ही सुरक्षाबलों द्वारा सुरक्षित ढंग से नष्ट की गई आइईडी लैस सेंट्रो कार में भी सामने आया था। मारे गए आतंकियों में मौलाना मसूद अजहर का भतीजा भी शामिल है। अजहर का भतीजा IED एक्सपर्ट था। इस मुठभेड़ के बाद सुरक्षा के मद्देनजर इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। गौरतलब है कि पिछले 24 घटों में सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ की दूसरी घटना है।